बिजली गुल होने से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतरे

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने सोमवार को बाइस कट्ठा गांव के पास स्टेट हाईवे-73 को जाम कर दिया। इसमें उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सुल्तानपुर, मराछी व अन्य गांवों के लोग शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे लाइन निर्माण के दौरान तार टूट जाने के कारण गोपालपुर फीडर से जुड़े इन गांवों की बिजली करीब तीन-चार दिनों से गुल हो गई है। इससे वे लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। उनका कहना था कि लाइन चालू करने के लिए जब वे लोग विभाग के लोगों से सम्पर्क किए तो उनलोगों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि रेलवे से तार टूटा है, तो इसकी मरम्मत भी वही करायेगा। जबकि रेलवे लाइन का कार्य करा रहे लोगों का कहना है कि इसे बिजली कंपनी ठीक करेगी। इस प्रकार दोनों एक-दूसरे पर लाइन ठीक कराने की जिम्मेवारी होने की बात कह रहे हैं। इस कारण कोई भी इसे ठीक नहीं कर रहा। इससे नाराज होकर ग्रामीण प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सड़क पर उतर आए। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया मनमोहन मिश्र, भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन व कई अन्य लोगों के प्रयास से जाम हटवाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। पूर्व मुखिया ने बिजली कंपनी से बात कर लाइन जोड़वाने का आश्वासन दिया। मौके पर राहुल सिंह, सुमन सिंह, रूपेश सिंह, रंजन प्रसाद ग्रामीण शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali