सिवान में आपराधिक घटनाओं में इजाफा के बीच कई कुख्यात चढ़े पुलिस के हत्थे

0
crime news

प्रवेज़ अख्तर/ सिवान-जिले में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली वहीं दूसरी ओर सिवान के नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित कर चार कुख्यातों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हथियार, चाकू , मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस को मिली कामयाबी के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा थाना क्षेत्र में सीएसपी लूटने के कांड संख्या 16 /18 का का मुख्य अभियुक्त नन्हे सिंह अपने घर करसौत आया हुआ है।

crime news

जिसके बाद महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में महाराजगंज प्रभाग के इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल महाराजगंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल बरौंधा थाना अध्यक्ष संजीत कुमार तथा ए एस आई राम सागर सिंह ने छापेमारी कर नन्हे सिंह को धर दबोचा साथ ही उसकी निशानदेही पर करसौत निवासी आनंद महतो,जी बी नगर थाना के उसरी निवासी बबलू अंसारी,सराय ओ पी थाना के उखाई निवासी नीतीश कुमार तथा जी बी नगर थाना के दिनपटी निवासी प्रदीप कुमार को लूट के 3300 रुपये, 20 मोबाइल, 1 चाकू ओर 3 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी कामयाबी सराय ओ पी थाना क्षेत्र में मिली जब टाउन इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सराय ओपी थाना अध्यक्ष राकेश शर्मा तथा महादेवा ओपी थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के एसकेजी चीनी मिल के दक्षिण अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में मिसकर टोली निवासी नजीर मियां का पुत्र आफताब मियां लालबाबू मैया का पुत्र सलमान उर्फ लंगड़ा असगर अली का पुत्र सोनू मिया उर्फ लुलहा तथा सलामुद्दीन शेख का पुत्र इमाम हसन को एक देसी कट्टा चार जिंदा गोली एक मोबाइल और दो चाकू के साथ गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार सभी नौ अभियुक्त लूट छिनैती रंगदारी तथा आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामलों में वांछित हैं।