परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में मंगलवार को ग्रामीण शारदा रमण द्विवेदी के नेतृव में दर्जनों ग्रामीणों ने रजनपुरा के बदहाल नलकूप व लिफ्ट एलिगेशन को ले अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये. शारदा रमण द्विवेदी ने कहा कि हमारे रजनपुरा गांव में तीन लिफ्ट एलिगेशन बोरिंग बाण गंगा नदी में लगा है. जो हाल के दिनों में बेकार पड़ा है. दो तीन साल पहले इसकी मरमती भी हुआ है. इसमें हम सब किसानों की जमीन भी लगी है. बावजूद किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित है. किसानों की खेतों में पानी नहीं पहुंच रही है.रजनपुरा में बाण गंगा नदी में लगे तीनों नलकूप चालू कराने को ले हम सभी अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है. अगर हमलोगों की मांगे शीघ्र पूरी नहीं होती है. तो 12 फरवरी को आमरण अनशन करेगें.फिर 13 फरवरी को सिसवन सीवान मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन करेगें. कार्यक्रम के अंतर्गत अगर किसी तरह की घटना घटती है तो सारी जबावदेही प्रशासन की होगी. धरना में सुभम दूबे,रामरसिक दूबे, वारिस हुसैन, मनीष शर्मा, पिंटू दूबे, रितेश साहनी, रजनीश मिश्र, पिंटू तिवारी, श्रीभगवान राम, अरबिंद दूबे, सोनू यादव, चंदेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे.
हसनपुरा: रजनपुरा में बदहाल नलकूप को ले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोग
भगवानपुर: थैले में रखे रुपये सहित पासबुक लेकर उच्चके लेकर फुर्र
परवेज़ अख्तर/सिवान:
एनएच 331 पर चोरौली मोड़ के पास बाइक पर रखे थैले को उच्चके लेकर उड़ गए.घटना के सम्बंध में सोनवर्षा निवासी अमर नाथ पण्डित ने थाने में आवेदन देकर दो लाख रुपये को उचको द्वारा उड़ा लेने की बात कही है.वे स्टेट बैंक की बसंतपुर शाखा से रुपये की निकासी कर बाइक से पिता पुत्र घर लौट रहे थे.रास्ते मे चोरौली मोड़ पर बाइक बनवाने के क्रम में यह घटना घटी.थैले में बैंक का पासबुक भी था.सूचना पाकर एसआई उमाकांत घटनास्थल पर पहुँच कर जायजा लिया.
गोपालगंज: अंकित अपहरण कांड में 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में सिवान के कई अपराधी है शामिल
गोपालगंज: पुलिस ने जिले के चर्चित अंकित अपहरण कांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को स्कॉर्पियो वाहन सहित हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार क्या है। बता दें कि जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र अंकित कुमार का अपहरण ट्यूशन जाने के दौरान सुबह 6:00 बजे चार पहिया वाहन सवार अपहरणकर्ताओं ने कर ली थी। हालांकि अपहरण की शिकायत पिता के द्वारा अहले सुबह 6:30 पर दूरभाष के माध्यम से मीरगंज थाना अध्यक्ष को दी गई, अपहरण की सूचना मिलने के बाद मीरगंज थाना अध्यक्ष ने इस घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित की वह इस मामले में पिता ने स्थानीय मीरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज सोमवार को कराई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। मामले को पेचीदा देखते हुए गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने त्वरित तकनीकी सेल और एक टीम का गठन किया।
सभी जिले के सभी संबंधित थाना को सतर्क करते हुए नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया। वही गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने इस घटना की जानकारी डीआईजी सारण मनु महाराज को दी गई। वही वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया है कि डीआईजी सारण के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज जिला बल सिवान जिला बल एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश मनु महाराज ने दीया। वही अपहरण की घटना की जांच में जुटी पुलिस कोई गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इस कांड में सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भौवं राजपुर गांव निवासी फखरुद्दीन राय का पुत्र एहसान राय इस घटना में शामिल है। उसके बाद पुलिस ने उपलब्ध सीसी फुटेज और तकनीकी सेल की मदद से अपराधियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को सिवान जिले में मिली। उसके बाद पूरे सिवान जिला की पुलिस ने नाकेबंदी कर दी वही टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने तकनीकी तेल की मदद से संदिग्ध गाड़ी को चिन्हित कर अपराध कर्मियों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस से चारों तरफ घिरते देख बदमाशों ने अपहरण किए गए छात्र अंकित कुमार को बीच सड़क पर ही छोड़ कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस से घिरता देख अपराधी बदलने लगे रास्ते
वही अपहरण किए गए छात्र को बीच सड़क पर छोड़ते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए । हालांकि टेक्निकल सेल बदमाशों के हर गतिविधि पर अपनी नजरें जमाए हुए उनकी छापेमारी कर रही थी। लेकिन बदमाशों ने कुछ घंटे बाद दो तीन रास्ते में बट गए। इसी बीच पीछा कर रही पुलिस ने एहसान राय को गिरफ्तार कर लिया एहसान राय के पास में प्रयुक्त मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस ने लोकेशन लेते हुए घटना में शामिल अपराधी अंकित कुमार, इरफान अली और सागर उर्फ मन्नु कुमार को घटना में प्रयुक्त हथियार, अपहृत छात्र का मोबाईल एवं स्कूल बैग तथा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो के साथ गिरफतार कर लिया।
महेंद्र नाथ मंदिर से बोलेरो चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
परवेज़ अख्तर/सिवान:
बोलेरो चोरी मामले में चैनपुर ओपी की पुलिस ने अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लि है,वह संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है. घटना के संदर्भ में बता दे कि बाबा महेंद्रनाथ धाम मेंहदार से सोमवार के दोपहर चोरों ने एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली.पिडित उ०प्र० के बलिया जिला के हल्दी थाना अन्तर्गत हल्दी निवासी देवेंद्र कुमार यादव बताये जाते है. वे अपने परिजनों के साथ सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हुए थे,तभी अज्ञात चोरो ने उनकी बोलेरो की चोरी कर लि,चैनपुर ओपी थानाघ्यक्ष राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर पुछ-ताछ करने में जूटे है.
दारौंदा: रसूलपुर ने टेलियाडीह को 54 रन से पराजित किया, शहजाद बने मैन ऑफ द मैच
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा गांव के पुरानी बाजार के खेल के मैदान में बगौरा क्रिकेट क्लब के बैनर तले शॉटपिच टूर्नामेंट के उद्घाटन हुआ.इस मैच में मंगलवार को रसूलपुर ने तेलियाडीह को 54 रनों से पराजित किया। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए रसूलपुर की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जबाब में उतरी तेलियाडीह की टीम 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी।
टूर्नामेंट का उदघाटन जिलापार्षद हितेश कुमार, पूजा देवी, राजेश श्रीवास्तव, गुड्डू शर्मा, विनोद प्रसाद ने फीता काटने के बाद खिलाड़ियों से परिचय कर किया। मैच में अंपायरिंग प्रकाश सिंह और विपुल शर्मा, कमेंट्री आंनद मिश्रा और इरशाद, स्कोरिंग कुर्बान अंसारी और विजय ने की। मैच में 16 चौके लगाकर 73 रन बनाने वाले शहजाद को दीपक सिंह, राहुल गुप्ता, संजीत राउड़ी, मोहित माही, पप्पू कुमार, संटू सोहैल, विकास सिंह, विवेक, सुनील शर्मा, शैलेश ठाकुर, सुधीर, चंदन श्रीवास्तव ने मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।
पचरुखी: पीडीएस दुकानदारों के साथ एसडीओ ने की बैठक
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के पचरुखी प्रखंड परिसर स्थित मीटिंग हाल में मंगलवार को सदर एसडीओ रामबाबू बैठा की अगुवाई में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में मुख़्य रूप से डीलर को सख्त लहजो में एसडीओ ने कहा कि कोई भी लाभुक द्वारा कोई शिकायत आया कि राशन नहीं मिल रहा है, या कम मिल रहा है तो उस पर तत्काल कर्रवाई की जाएगी. साथ ही 31 मार्च तक आधार से कार्ड को हर हाल में जोड़ देना है, और फरवरी मार्च का राशन एक साथ लाभुकों को दे देना है. जिसका लाइसेंस पांच वर्ष का हो गया है और नवीकरण करने के लिए कार्यालय में आवेदन दें. इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार सहित पूरे प्रखण्ड के डीलर मौजूद रहे.
भगवानपुर: सीओ सहित सात अंचल कर्मी को कोरोना का टीका लगाया गया
परवेज़ अख्तर/सिवान:
सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के अंतिम दिन सीओ युगेश दास ने स्वास्थ्य केंद्र में बने टीकाकरण केंद्र पहुँच कर टीका लगवाया. टीका लगाने के बाद सीओ दास ने आधे घण्टे तक चिकित्सक के निगरानी में रुके रहे.सीओ ने टीका लगवाने के बाद बताया कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोग निर्भीक होकर टीकाकरण कराए,इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
यह टीका पूर्णरूप से सुरक्षित है.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के लिए सीओ सहित 10 अंचलकर्मी का रजिस्ट्रेशन किया गया था.जिसमे सीआई जनार्धन राम,अंचल नाजिर बलदेव प्रसाद,राजस्व कर्मचारी जयनारायण भगत,सहायक मुस्ताक अंसारी,पियून कृष्णा कुमार,मिथिलेश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर कोरोना का टीका लगवाया है.
कापियां : दरवाजे पर खड़ी बाईक चोरी, प्राथमिकी
बाईक चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपियां निजामत गांव से बीते रात्रि में एक बाईक चोरी उच्चकों द्वारा कर ली गयी . घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि कपियां निजामत वार्ड संख्या 07 निवासी दिनेश सिहं के पुत्र राजन सिंह की बाइक की चोरी बीते सोमवार को रात्रि में घर के दरवाजे पर खड़ी थी .इस संबंध में राजन सिंह ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.थाने में दिए आवेदन में पल्सर बाइक ,रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 29 एजे 9507 जो 180 सीसी की बताई गयी है . व्यवसायी राजन कुमार ने कहा है, कि रात्रि के समय मेरी पल्सर बाइक दरवाजे पर खड़ी थी जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है सुबह जब मैं उठ कर बाहर आया तो देखा कि जहां मैं बाइक खड़ी की थी वहां बाइक नहीं थी.मै अपने बाईक को काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिली.इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बाईक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है .सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाईक चोरो की पहचान की जा रही है.
जीरादेई के महुआबारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के महुआबारी गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई.घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआबारी गांव निवासी ताज महम्मद की पत्नी एमुल निशा (70) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. ग्रामीणों का कहना था कि महिला की हत्या ससुराल पक्ष वालों द्वारा की गई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीजी सेल पटना को दिया.
इसकी सूचना मिलने के बाद डीजी मुख्यालय ने जीरादेई थानाध्यक्ष को जाँच करने का निर्देश दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने जांच में पाया कि महिला की मौत स्वभाविक हुई है. और उसकी हत्या की खबर महज एक अफवाह है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि महिला की मौत की रिपोर्ट डीजी ऑफिस पटना को भेज दी गई है. वही परिजनों का आरोप था कि उनकी छवि खराब करने के लिए किसी ने साजिश के तहत इसकी सूचना दिया.
महाराजगंज: एसडीओ के कार्यकलाप को ले अनुमण्डल अधिवक्ता संघ ने दिया धरना
कार्य में सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन होगा भुख हडताल: संघ
परवेज़ अख्तर/सिवान:
महाराजगंज एसडीओ डॉ. रामबाबू प्रसाद के कार्यकलाप को ले अनुमडंल कार्यालय के परिसर में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एसडीओ के कार्यकलाप को ले एक दिवसीय घरना दिया. अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एसडीओ द्बारा अपने संरक्षण में न्यायिक मुद्रांक विक्रेता से 100 रूपये का न्यायिक मुद्रांक 110 से 140 से लेकर मनमाने दाम में विक्रय करवा रहे है.पांच माह से टिकट नहीं मिल रहा है.उक्त टिकट भेंडर को लेकर जहा जहा रामजानकी पथ निर्माण के लिए शिविर लग रहा है वहां जा रहे है जो नियम के विरुद्ध है. हमलोग बार बार अधिकारियों से टिकट के लिए गुहार लगा रहे है.
पुछने पर हम अधिवक्ताओं को घमकी दे रहे है. उन्होंने कहा कि एसडीओ अपने पदस्थापना के समय से आजतक न्यायालय कार्य नहीं किये है जिससे कोर्ट का काम बाधित हो रहा है.अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि एक दो दिनों के अन्दर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो हम सभी अधिवक्ता अनुमण्डल कार्यालय के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन भुख हडताल पर बैठेगे.घरना में संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, अधिवक्ता पी पी रंजन द्धिवेदी, के के सिंह, अनील सिंह, रश्मि कुमारी, रविन्द्र सिंह, भारत भूषण पाण्डेय, अखिलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, अमरेश सिंह, अमोद कुमार भानु, रविकांत उपाध्याय, प्रभात कुमार सिंह, राजकिशोर शर्मा, राकेश सिंह, विजय तिवारी, संजय कुमार उपाध्याय, वशिष्ठ सिंह,रमेश वर्मा, रामसंजय सिंह, वंसत कुमार, कौशल किशोर सिंह, परमानंद यादव, जयप्रकाश सिंह, ललन सिंह आदि शामिल थे.