परवेज़ अख्तर/सीवान:
जिले के आसांव थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव में परिवारिक कलह में आकर एक युवक ने जहर खा लिया.घटना के संबंध में युवक ने बताया कि मैं परिवारिक कलह में आकर सल्फास की गोली खाया हूं. जिसके बाद मेरे शरीर में बेचैनी होने लगी और मैं गिर पड़ा.इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दिया और परिजन मुझे लेकर सदर अस्पताल आए हैं . जहां युवक का इलाज चल रहा है .युवक की पहचान उक्त गांव निवासी राम अवधेश चौहान के पुत्र सुमन चौहान के रूप में की गई.
आसांव में पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर
सीवान शहर में अपराधी समझ लोगों ने पुलिस को रोका
परवेज़ अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में सोमवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर चार पहिया वाहन से सादे लिबास में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और उन्हें अपने साथ लेकर चली गई.मिली जानकारी अनुसार दो गाड़ी में सिविल ड्रेस में कुछ लोग एक युवक को लेकर पहुंचे.अभी वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक उस युवक से एक अन्य की पहचान कर दोनों संदिग्ध को पकड़ गाड़ी में बैठा लिया गया.यह माजरा देख वहां मौजूद लोग में सनसनी फैल गई.लोगों ने यह समझा कि कुछ अपराधियों द्वारा युवकों का अपहरण किया जा रहा है.इसके बाद लोगों ने उन्हें रोका तो उक्त सभी ने स्वयं को पुलिस बताया.इसके बाद सभी लोग पुन: गाड़ी में सवार होकर चले गए.
सिवान में डीआईजी के आगमन की सूचना पर अलर्ट दिखी पुलिस
परवेज़ अख्तर/सीवान: डीआइजी मनु महाराज के सीवान होते हुए गोपालगंज जाने की सूचना पर जिले के विभिन्न थानों के पदाधिकारी काफी अलर्ट दिखे.आगमन को लेकर नगर थाना, मुफस्सिल थाना, सराय ओपी,पचरुखी थाना,दारौंदा थाना के पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर गश्त करते हुए देखे गए. वहीं ट्रैफिक पर भी पुलिस की विशेष नजर थी.सभी थाना के पदाधिकारी अपने-अपने कामों को लेकर मुस्तैद थे.अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्त इंतजाम रहा और जाम भी कम ही देखने को मिला.
रघुनाथपुर में भू मापक संघ ने किया बैठक
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र में अमानत कर रहे लोगो ने रविवार को एक बैठक रघुनाथपुर बाजार में आयोजित कर अपनी आवाज बुलंद कए. बैठक की अध्यक्षता रघुनाथपुर निवासी भू मापक धर्मेंद्र गुप्ता ने किया. वरिष्ठ अमीन रामानंद सिंह ने कहा कि इत्र के करीब 2 दर्जन से अधिक अमीन अपनी निजी पैमाइश के लिए मजबूर है जबकि अंचल कार्यालय महज एक अमीन के भरोसे निर्भर है जिसके कारण अंचल कार्यालय में दर्जनों मामले पैमाइश के अभाव में लंबित पड़े हुए हैं. बैठक में इस बात पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सभी अमीन एकजुट होकर अंचलाधिकारी से संपर्क करें और पंचायत वार आमीनो को संविदा पर नियुक्ति हेतु अपना प्रस्ताव रखें.
साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई की अमानत के दौरान किसी से निवास स्थान आप ही में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब अमीन जरीब और नक्शा लेकर फील्ड में उतरता है दो पक्षों के बीच एक जज की भूमिका में होता है उस अमीन के निर्णय को दोनों पक्ष सर्वसम्मति से मांगते हैं इसलिए भी हम लोगों को बिना किसी भेदभाव के काम करने की आवश्यकता है सभी लोगों को वास्तविक पैमाइश ही करनी चाहिए ताकि जमीनी स्तर पर जमीनी विवाद का निपटारा स्थाई रूप से हो सके. मौके पर जग लाल शर्मा राजकिशोर दुबे भरत यादव, सत्यम कुमार सिंह गुड्डू कुमार शर्मा श्री भगवान कमलेश प्रसाद सीपी शर्मा असलम अंसारी सहित अन्य अमीन मौजूद रहे.
तरवारा के उसरी गांव में असामाजिक तत्वों ने वृद्ध को पीट-पीटकर किया घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में रविवार की देर शाम दरवाजे के सामने पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में असामाजिक तत्वों ने उसरी गांव में वृद्ध को पीट-पीटकर कर दिया।घायल उसरी निवासी पीर मोहम्मद को इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।घायल पीर मोहम्मद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।इस मामले में घायल पीर मोहम्मद ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि घर से बाजार जा रहे थे इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर असामाजिक तत्वों ने हत्या के नियत से लाठी-डंडे व तेजधार हथियार से प्रहार कर मारपीट कर घायल कर दिया।इस संबंध में थाने में आवेदन देकर उसरी गांव निवासी काशिम बैठा हाशिम हवारी,अशर्फी चौधरी के पुत्र राजू चौधरी,बिगन सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार को आरोपित किया है।
छपरा पुलिस की कामयाबी, झपट्टा मारी गई 9 मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार
- शहर में लंबे समय से मोबाइल झपटने में सक्रिय थे गिरोह के सदस्य
- महंगी मोबाइल टारगेट कर झपटते थे अपराधी
छपरा: शहर में मोबाइल झपट्टा मारने वाले अंतर प्रांतीय अपराधियों के गिरोह का खुलासा करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। 9 मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वांटेड दूसरे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस आशय की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने भगवान बाजार थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर निवासी संदीप कुमार पांडेय उर्फ सतन पांडेय को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से नौ मोबाइल बरामद किया गया है । अपराधी को सर्विलांस के आधार पर पकड़ा गया। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी नंद किशोर पांडेय उर्फ नंदू के साथ मिलकर वह घटना को अंजाम देता था।
मुख्य रूप से इन अपराधियों के द्वारा वैसे लोगों को टारगेट किया जाता था, जो मोबाइल से बात करते हुए पैदल चलते थे या रास्ते पर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे होते थे। पकड़े गए अपराधी मोटरसाइकिल रेस में माहिर हैं। अपराधी मोबाइल झपट्टा मारने के बाद तेज गति से बाइक चलाकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में शहर में कई स्थानों पर राहगीरों से मोबाइल न झपटने की घटना हुई थी, जिसको लेकर टीम का गठन किया गया था। गठित टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सिंह, नीरज कुमार यादव तथा सहायक पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण राय को शामिल किया गया था। इसके अलावा टेक्निकल सेल को भी लगाया गया था। सर्विलांस के आधार पर अपराधी को पकड़ा गया, जिसके पास से झपट्टा मारे गए तथा लूटे गए मोबाइल बरामद किया गया। अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि झपट्टा मारे गए तथा लूटे गए मोबाइल को शहर के टेलीकॉम में लॉक तोड़वाते थे। एसडीपीओ नेम बताया कि पुलिस के लिए यह महत्वपूर्ण कामयाबी है। गिरफ्तार अपराधी से कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले हैं, जिससे शहर में सक्रिय उच्चको तथा झपट्टा मारने वाले गिरोह का खुलासा होने की संभावना है। इस ग्रुप में अन्य अपराधियों के भी शामिल होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रघुनाथपुर में पागल बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कजरासन गांव में इन दिनों ग्रामीण एक पागल बंदर से परेशान हैं या यूं कहें कि भय के साये में जीने को विवश है. बंदर के आने की आहट मिलते ही घरों के दरवाजे बंद करने पड़ रहे है. ग्रामीणों की माने तो लगभग एक माह से ऊपर हो गया है. बंदर कजरासन गांव के आसपास के बगीचों खेत खलिहान में छुप के रह रहा है. दिन के वक्त लोगों को अपने घरों के छत पर भी बैठना मुश्किल हो गया है. खेती बारी में या घर के दरवाजे पर बैठकर कोई काम भी करना मुश्किल हो गया है.विगत दिनों से इस बंदर ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि अब तक इसके चपेट में दर्जनों से ऊपर महिला पुरुष आ चुके हैं. घर की छत के ऊपर बैठी महिलाओं को देखते ही झपट पड़ता है तथा उन्हें धक्का दे गिरा देता है. वही कई लोगों के हाथ पैर को भी काट खाता है.
जिसके चलते लोग अपने छोटे बच्चों को भी उसके आने की आहट से दिन में भी घर के दरवाजे के अंदर ही बंद करना मुनासिब समझ रहे हैं. गांव में इस कदर भय व्याप्त है कि,जैसे ही सूचना मिलती है की अमुक दिशा में आ गया है.गांव के लोग लाठी भल्ला लेकर उसे खदेड़ने की जुगत में जुट जाते हैं.ग्रामीणों द्वारा उसे जाल में फंसाने की कोशिश भी की जाती है ।पर लोगों की भीड़ अपने सामने आते देख मौके से फरार हो जा रहा है.
सूचना के मुताबिक मजिलसा गांव के टूलन कुर्मी के पत्नी को छत से धक्का दे गिरा दिया था. जिससे उनको कई दिनों तक बिस्तर पर रहना पड़ा. ऐसे ही कजरासन गांव की जया देवी को हमले में बुरी तरह घायल कर दिया। जिनका इलाज जारी है. मजिलसा के वीरेंद्र सिंह के घर की एक महिला भी इस बंदर के हमले में घायल हो गई थी बंदर के हमले की खबर सुन आसपास के सीमावर्ती गांव के लोग भी रात हो या दिन हर समय भय के माहौल में जीने को विवश है.ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल इस बंदर को काबू करने की मांग की है.
हुसैनगंज: 30 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण सम्पन्न फो
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ.इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को निदेशक नवल किशोर सिन्हा व अग्रणी जिला प्रबन्धक नरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्तरुप से सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र निर्गत् गया. इस प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा बैंक से ऋण दिलाने प्रोजेक्ट स्थापित करने के अतिरिक्त उचित परामर्श भी दिया जाता है. इस संस्थान के द्वारा महिलाओं को ब्यूटिशियन कोर्स तथा मुर्गी पालन,मछली पालन सहित अन्य कई प्रकार की प्रशिक्षण दिया जाता है.निदेशक श्री सिन्हा ने बताया कि इच्छुक महिला व पुरुष जिनका उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है. इसके अतिरिक्त वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जो 8 से 12 फरवरी तक चलेगा इस अभियान के द्वारा ऑनलाईन होने वाली ठगी के शिकार होने से बचने का उपाय बताया गया.जैसे अक्सर फ्रॉड कॉल आते हैं जिसमें एटीएम नम्बर, पिन या ओटीपी पूछा जाता है. ये सेक्रेट चीजें किसी को न बताएं वरना आपका पैसा गायब हो सकता है आदि कि जानकारी दी गयी. इस अवसर पर सहायक प्रशान्त कुमार ट्रेनर रीना देवी,निभा कुमारी यादव एवं प्रशिक्षणार्थी गीतांजलि कुमारी, सीमा कुमारी, कावेरी कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी, सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी .
हसनपुरा: पैक्स चुनाव को ले पर्यवेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के तीन पैक्सों यथा पकड़ी, तेलकथु व अरंडा में होने वाले पैक्स चुनाव को ले सोमवार को पैक्स पर्यवेक्षक श्री सीताराम श्रीधर द्वारा सभी बूथों का निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण अरंडा, तेलकथू तथा पकड़ी पैक्स के सभी 13 बूथों का किया गया. इस दौरान इन पैक्सों के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है उनसे भी सम्पर्क किया गया. इस अवसर पर प्रखंड सहायक अखिलेश्वर मिश्र, अब्दुल रहमान अंसारी सहात अन्य उपस्थित रहे.
सिवान के चाँप ढाला से अधेड़ अज्ञात का शव बरामद
परवेज़ अख्तर/सिवान:
पचरुखी के सहायक थाना सराय के थाना क्षेत्र के चाँप रेलवे ढाला के पास से रविवार की शाम एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।प्रथम दृष्टया मृत्यु किसी ट्रैन से कटने से हुई प्रतीत होती है।सराय पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर अस्पताल परिसर के मोर्चरी में शव की पहचान के लिए रखवा दिया है।पुलिस को शव के पास से एक चश्मा प्राप्त हुआ है।