परवेज़ अख्तर/सिवान: सोमवार को सुबह रघुनाथपुर पुलिस ने राजपुर दियारा क्षेत्र से 96 बोतल बिदेशी शराब जब्त किया है. हालांकि धंधेबाज पुलिस के पकड़ में नही आ सके. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर दियारा में छापेमारी की गई तो एक मोटरसाइकिल पर पीछे बंधे बड़े प्लास्टिक की बोरी में धंधेबाज अवैध शराब ले जा रहा था.पुलिस को देखते ही शराब की बोरी को गिराकर तेज रफ्तार में बाइक सहित धंधेबाज भागने में सफल रहा. भागने वाले कारोबारी की पहचान थानाक्षेत्र के बंगरा निवासी अजय यादव के रूप में की गई.खबर लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
मैरवा के पूर्व थानाध्यक्ष की दी गई विदाई
परवेज़ अख्तर/सिवान: मैरवा के पूर्व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को मैरवा के सम्मानित नागरिकों द्वारा रविवार को एक आयोजन के दौरान विदाई दी गई समारोह के दौरान उन्हें अंग वस्त्र और कई गिफ्ट दिए गए। इस मौके पर रणविजय सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के लगभग सभी अपराधियों को इन्होंने जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया था। जिसके कारण अमन चैन और शांति बरकरार रही थी शराब पकड़ने के मामले में भी जिले में इनका रिकॉर्ड रहा था। इनके कार्यकाल में ही लगे लॉकडाउन के समय लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय हुए भगवत प्रसाद ने थाना प्रभारी को व्यवसायियों के बीच एक अच्छा सामंजस्य बिठा कर रखने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर पदस्थापित में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने भी उनकी प्रशंसा की साथ ही मैरवा को अपराध मुक्त और भय मुक्त रखने के वादे की।इस अवसर पर राजू कुमार,रामनिवास सिंह, सुरेंद्र प्रसाद,रामेश्वर प्रसाद, सहित अन्य लोग थे।
सिवान: उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु आए थे मेंहदार दर्शन को तब तक चोरों ने उड़ाई बोलेरो
पीड़ित ने थाने पहुंच लगाई गुहार
परवेज़ अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत बाबा महेंद्रनाथ धाम मेंहदार से सोमवार के दोपहर चोरों ने एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली.मिली जानकारी के मुताबिक उ०प्र० के बलिया जिला के हल्दी थाना अन्तर्गत हल्दी निवासी देवेंद्र कुमार यादव अपने परिजनों के साथ सोमवारी को मेंहदार स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने आए हुए थे,वह सड़क के साइड में बोलेरो को खड़ी कर परिवार के साथ पूजा अर्चना करने मंदिर में चले गए इतने में चोरो ने बोलेरो की चोरी कर लि, इधर बोलेरो मालिक पूजा अर्चना करने के बाद,जब बोलेरो के पास पहुंचे तो देखा की बोलेरो गायब है वह काफी खोजबीन की बावजूद बोलेरो का कही भी पता नहीं चला इसके बाद पीड़ित यादव ने चैनपुर ओपी थाने पहुंचे पुलिस को इसकी सूचना दी, लिखित आवेदन में बोलेरो वाहन का नं० up 60X5253 का जिक्र किया हैै.इधर चैनपुर ओपी थानाघ्यक्ष राकेश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संदिग्धो से पुछ-ताछ शुरु कर दी है.
तरवारा: सड़कों पर चंदा वसूली करने वालों पर होगी कार्रवाई
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना तरवारा परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित की गयी।इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने किया।इंस्पेक्टर ने कहा कि सड़कों पर चंदा वसूली करने वालों पर होगी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने इलाके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर चंदा वसूलने तथा नहीं देने पर मारपीट झगड़ा करनेवाले लोगों के खिलाफ शिकायत ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।साथ ही सरस्वती पूजा के दौरान शांति सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पूजा के लिए पंडाल बनाने वाले छात्रों एवं श्रद्धालुओं को थाने से लाइसेंस लेना होगा।
मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस निकालने तथा डीजे बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उन्होंने कहा कि सड़कों पर मूर्ति पूजा के लिए वाहनों एवं यात्रियों को रोककर चंदा वसूलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस इलाके में लगातार गश्ती कर रही है।मौके पर एसआई पंकज कुमार, एएसआई अनिरुद्ध प्रसाद, कल्लू रजक, मुखिया दिलीप कुमार तिवारी, मुखिया अशोक शर्मा, चौकी हसन के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह, जेडीयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, तरवारा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विक्रमा प्रसाद ,कर्णपुरा पंचायत के सरपंच पद के भावी प्रत्याशी उपेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद ,वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मन्नू कुमार साह, समाजसेवी गोलू सिंह, माधव तिवारी, शंभू जी तिवारी, मनंजय सिंह, मिस्टर रेयान अंसारी, समाजसेवी शमीम अहमद आदि मौजूद थे।
हसनपुरा: महिला सहायता योजना के तहत अंतिम दिन दो आवेदन प्राप्त
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत लाभुकों के चयन के लिए कैम्प का आयोजन किया गया.जिसमें अंतिम दिन उसरी बुजुर्ग व सहुली पंचायत के रफीपुर पंचायतों से मात्र दो आवेदन ही प्राप्त हुए. इस प्रकार इस योजना के तहत विभिन्न पंचायतों से कुल सात आवेदन प्राप्त हुआ है.
बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सीवान, के निर्देश पर 4 से 8 फरवरी तक विशेष कैम्प आयोजन किया गया. इस योजना के तहत वैसी महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को ले सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी. मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, रहमान अंसारी आदि उपस्थित रहे.
सिवान: अलग-अलग गांव में जमीनी विवाद को ले मारपीट
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में सोमबार के दिन जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई, मारपीट की घटना में महिला सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.इधर घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया घायलों में शामिल घुरघाट निवासी मुकेश महतो की पत्नी जीरामती देवी,वहीं दूसरी तरफ चैनपुर ओपी के बंगरे की बारी गांव निवासी भीम यादव बताया जाता है. हालांकि घायलों ने सिसवन थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी के लिए गुहार लगाई है. इस संदर्भ में थानाघ्यक्ष कुमार वैभव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
छपरा कचहरी स्टेशन के पास संटिग के दौरान स्पेशल गाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं हुआ
छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास स्पेशल गाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई।गनीमत यह रही कि ट्रेन संटिग कर रही थी और कोई भी यात्री इसमें सवार नहीं था।
रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।प्राप्त सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या-05101 (छपरा-लोकमान्य तिलक पूजा स्पेशल गाड़ी) संटिग कर रही थी और इसी बीच गाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई।
हसनपुरा: एफएसएल व टेक्निकल सेल से की डकैती घटना की जांच
- एमएच नगर थाने में अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
- घटना के दूसरे दिन भी दहशत के साये में रहे गृहस्वामी
परवेज़ अख्तर/सिवान: एमएच नगर थाना के सिसवां खुर्द मठिया निवासी व गृहस्वामी कृष्णा गिरि ने डकैती मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.कहा है कि बिते शनिवार की रात पूरा परिवार के साथ खाना खाकर सो रहा था. मैं छत के उपर कमरे में सो रहा था. तभी 10:45 बजे मुझे कुछ आवाजें सुनाई दी. मैने आंगन में झांका तो देखा कि कुछ अज्ञात लोग मेरे नीचे वाले आंगन में है. उनके पास हथियार था. वे सभी नीचे वाले कमरे में लूटपाट कर रहे थे.जैसे ही मैं नीचे पहुंचा, उनमें से दो अपराधियों ने मुझे पकड़ लिया. अपराधियों की संख्या 10 से 15 थी. सभी का उम्र 30 से 35 साल थी. एक डकैत बुजुर्ग था. उनमें में कुछ हमारे परिवार के महिलाओं के साथ मारपीट व गाली गलौज दे रहे थे. फिर डकैतों ने मुझे घर के बाहर लेकर चले गये.हमारे साथ मारपीट किया. तभी सड़क की तरफ भागकर गांव में हल्ला किया.
कुछ देर के बाद गांव वाले के जुटने के बाद लूटपाट करने के बाद गांव वालों को धमकी देते हुये सभी अपराधी पूरब दिशा में खेत की तरफ भाग गये. जब में वापस घर आया तो देखा कि गोदरेज, बक्सा तोड़कर तीन लाख का जेवर व 50 हजार का नगद सहित अन्य सामान डकैत लूट कर ले गये. मेरी पतोह शैल देवी और मेरी पत्नी प्रभावती देवी को मारपीट के दौरान चोट आयी है.वहीं घटना के दूसरे दिन एफएसएल टीम पटना के बृजबिहारी सिंह व दिनेश कुमार सिंह ने व टेक्निकल सेल के उपेंद्र कुमार सिंह ने जांच की. एफएसएल टीम के दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कुछ फिगर प्रिंट प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
बसंतपुर क्षेत्र के मिडिल स्कूलों में ग्यारह माह बाद लौटी रौनक
- मिडिल स्कूल बसंतपुर में पहुंचे महज 54 बच्चे
- विद्यालय प्रबंधन ने गुलाब देकर बच्चों का किया स्वागत
परवेज़ अख्तर/सिवान: दो गज दूरी मास्क है जरूरी मानक को पूरा कर सोमवार से छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई शुरू कर दी गई है. तकरीबन ग्यारह माह कोरोना के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन के बाद सोमवार से बसंतपुर प्रखंड के मध्य विद्यालयों में बच्चों के कदमताल की आहट सुनाई दी. सोमवार की सुबह संचालन की अनुमति के दायरे में आने वाले मुख्यालय के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में वर्ग 6 से 8 की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं विद्यायल पहुंचे. विद्यालय पहुंचे महज 54 छात्र-छात्राओं को चेतना-सत्र में प्रधानाध्यापक वशिष्ठ प्रसाद ने सोशल डिस्टेंसिंग का अक्षरशः पालन कराते हुए कतारबद्ध किया.
उसके बाद बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन मसलन दो गज दूरी मास्क है जरूरी व अन्य उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही विद्यायल पहुंचे छात्र-छात्राओं का अभिवादन प्रधानाध्यापक ने गुलाब का फूल देकर किया. इधर ग्यारह माह बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों में भी गजब का उत्साह दिखा. साथ ही विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन द्वारा समुचित सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. विद्यालय प्रबंधन व पूरी टीम विद्यालय के खुलने से खुश है व मानकों का अक्षरशः पालन करते हुए पठन-पाठन संचालित किया जा रहा है. मौके पर शिक्षक सियाराम प्रसाद, सत्येंद्र कुमार सिंह, अमित चंचल आदि मौजूद थे.