गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई अलग- अलग मारपीट की घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में महुआ गांव की सलोनी कुमारी, गोरौली गांव की मंजू देवी एवम श्रीनाथ पड़ित शामिल है। सभी घायलों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जंहा इलाज चल रहा है। पुलिस जांच जारी है।
महाराजगंज: देवी जागरण में रात भर झुमते रहे दर्शक
कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया
परवेज़ अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के नखास चौक स्थित मां दुर्गा के प्रथम वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के समापन पर रविवार को देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें रात भर दर्शक भक्ति गानों पर झुमते रहे. आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी कलाकारों को मां की चुनरी भेट किया. कलाकरों ने एक से एक भक्ति गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.कार्यक्रम की शुरुआत गायक मनन मधुकर ने मिल कर त्रिशक्ति मां दुर्गा बन जाली,सातों बहिनिया के भैरव दुलारूआ भाई रे से हुआ.
दूरदर्शन कलाकार सानिग्धा मिश्रा उर्फ मीनू मिश्रा ने ओ मां मेरी ओ मां मेरी,निमिया के डाल ये मैया,भजन गायिका रेनू राज,राजू रंजन मिश्रा,मोहित गिरी मोहित के प्रस्तुति पर श्रोता झुमते रहे. झांकी भी प्रस्तुत की गयी. जिसमे गणपति बप्पा मोरया, सत्यम सुंदरम शिवम,घडी घडी भाग ना पिसाव भोला जी,बाली सी उमरिया पर श्रोता रातभर झुमते रहे. कार्यक्रम की शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, सचिव राजेश अनल, हरिशंकर आशीष, विक्की कसेरा ने मां दुर्गा के चित्र पर दिप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर पुरोहित बिपिन बिहारी उपाध्याय दिनेश कुमार सुधीर कुमार रंजन कुमार प्रमोद कुमार साहिल कुमार अभिषेक ब्याहूत, नीरज कुमार संतोष कुमार अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.
सिसवन: कैंप लगाकर लिए जा रहे है आवेदन
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर इन दिनों लगातार कैंप लगाकर लोगों के आवेदन लिए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में सोमवार को सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवकला पंचायत से 205 तथा रामपुर पंचायत 241लोगों ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर लोगों द्वारा आवेदन जमा किया। इस बात की जानकारी बीडीओ कुमारी नीलम द्वारा दी गई।आपको बताते चलें कि प्रखंड मे पंचायतों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर फर्म लिए जाएंगे।
गोपालगंज: पुलिस ने मारपीट के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: संध्या गस्ती में थावे पुलिस ने मारपीट के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के मनोरंजन कुमार और उछाहलटोला के गुडू उपाध्याय बताए जाते है। जिन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सिसवन: सरस्वती पूजा को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना में थानाध्यक्ष कुमार वैभव व अंचल अधिकारी की उपस्थिति में सरस्वती पूजा को लेकर समिति के सदस्यों के साथ शासन के द्वारा जारी निर्देशों के पालन कराने के लिए सिसवन थाना परिसर मे एक बैठक की ।इसमें सिसवन सीओ इंद्रवंश राय एवं आयोजन समितियों के सदस्य उपस्थित थे।बैठक में सरस्वती पूजा पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमे सभी समितियों को शासन के उक्त दिशा निर्देशों को नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रसारित करने की बात कहीं गई। अंचलाधिकारी इंद्वर्ल्डस राय ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर अभी लाइसेंस देने देने को लेकर कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही पूजा को लेकर दिशा-निर्देश प्राप्त होगा सभी लोगों को जानकारी दे दी जाएगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा रहेगा
महाराजगंज: डुप्लीकेस शौचालय का हुआ उद्घाटन
15 लाख 27 हजार रुपये की लागत से हुआ निर्माण
परवेज़ अख्तर/सिवान: नगर विकास एंव आवास विभाग के तहत महाराजगंज नगर पंचायत द्धारा प्रखंड कार्यालय में 15 लाख 27 हजार 649 रूपये की लागत से बनाये गये दो मंजीला डुप्लीकेस शौचालय का उद्घाटन नप के ईओ अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ नन्द किशोर साह,उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह,वार्ड पार्षद रंजु मिश्रा ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया.इस अवसर पर नप के ईओ ने कहा कि इस डुप्लीकेस शौचालय के बन जाने से प्रखंड अंचल के कर्मचारियों से लेकर सुदुर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को सहुलियत होगी.उन्होंने कहा कि इसतरह के डुप्लीकेस शौचालय का निर्माण नगर पंचायत द्बारा शहर में विभिन्न जगहों पर बनाया जाएगा . बीडीओ नन्द किशोर साह ने कहा कि नगर पंचायत इसके लिए बधाई के पात्र है।इसतरह का शौचालय प्रखंड परिसर में बनाया गया.इस अवसर पर नप के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह,मुन्ना बाबा,बब्लु कुमार,मनु कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
गोपालगंज: बिल जमा नहीं करने पर 48 बकायेदारों का कटा कनेक्शन
गोपालगंज: गोपालगंज शहर के कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कनीय सारणी पुरुष सुजीत कुमार व मनोज कुमार, मानव बल संजय तिवारी व उपेंद्र मिश्रा की टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में बड़े स्तर पर बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया जिसमें मुख्य रूप से हजियापुर के मृत्युंजय सिंह पर 4 लाख, मनोज कुमार सिंह 1 लाख 75 हजार इंद्रपुरी मुहल्ला के आशुतोष कुमार सिंह ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल पर 1 लाख 11 हजार, अधिवक्ता नगर के सुनील कुमार पर 1 लाख 11 हजार, त्रिलोकी चौधरी पर 63 हजार, ठाकुर प्रिंटिंग प्रेस पर 74 हजार, मिंज स्टेडियम के अनिल कुमार वर्मा पर 77 हजार व दरोगा राय पर 56 हजार का बकाया है।
बार बार सूचना देने के बाद भी इनके द्वारा बिल नही जमा करने पर यह कार्रवाई की गई है। वही सदर प्रखंड के बसडीला पंचायत के मुरुगिया, बसडीला बाजार, मकुंदिया गाँव में बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए भास्कर मिश्रा, हरेन्द्र मिश्रा, मनीष कुमार, , विनोद प्रसाद , रामप्यार मिश्रा,जगत नारायण मिश्रा, इम्तेयाज आलम, प्रेमनाथ साह, रिजवान अहमद, शिवजी चौधरी समेत समेत कुल 30 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिया। नोटिस देने के बावजूद भी बिल नहीं जमा करने के बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई की। बताया गया कि ये सभी 10 हजार से ऊपर के बकायेदार है। बिना भुगतान और सबडिवीजन कार्यालय से रिकनेक्शन चार्ज कटवाए लाइन जलाते पाए जाने पर विद्युत अधिनयम की धारा 135 व 138 के तहत कानूनी कार्रवाई, जुर्माना व सजा का भी प्रावधान है।
सफलता: दारौंदा थाना में बरामद मोटरसाइकिल की हुई पहचान
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के दारौदा थाना क्षेत्र के कोडारी खुर्द गांव के समीप 4 फरवरी को बरामद हीरो होंडा मोटरसाइकिल की दारौदा पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है।इस संबंध में दारौदा थानाध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने बताया कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी हेमंत कुमार मिश्रा पचरुखी बाजार पर खरीदारी कर रहे थे।तभी चोरों ने होंडा साइन बाइक को चुरा लिया। चोरों ने उसी रात में चोरों ने लावारिस हालत में दारौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी खुर्द गांव के समीप फेंक दिया था। इस मामले में पचरुखी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
छपरा: विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
छपरा: मांझी के विधायक डॉ सतेन्द्र यादव ने सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की व्यवस्था से रूबरू हुए. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ प्रबंधन, और कई चिकित्सक,फार्मासिस्ट सहित कर्मचारी गायब मिले। अस्पताल परिसर लोगों ने अपने विधायक को यहां की समस्याओं से अवगत कराते हुए जनहित में कई मांगे रखी.विधायक ने अस्पताल के गंदगी चादर देख भड़क उठे. अस्पताल में भर्ती मरीजो से विधायक ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मरीजों ने विधायक से अस्पताल की कई खामियां बता दी। खामिया सुन उन्होंने कड़ी फटकार भी लगाई।
अस्पताल परिसर में पैथोलॉजी चालू नही रहने, डेंटल चेयर फेंके जाने एक्सरे चालू नहीं रहने पर बिफर पड़े। चिकित्सकों के नियमित नहीं रहने, प्रसव के लिए उचित उपस्कर, दवा व महिला चिकित्सकों का अभाव सहित अन्य चीजों की कमी को गंभीरता से लिया. साथ ही इस ओर उचित कदम उठाने की बात भी कही। विधायक ने कहा कि अस्पताल में कुव्यवस्था है। इसमें सुधार और नियमित तौर पर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर अस्पताल की कुव्यवस्था को रखा जाएगा। साथ ही इसमें सुधार के लिए आग्रह भी करेंगे। मौके पर उप प्रमुख राकेश राउ, सन्नी यादव, नसीम अहमद, विनय यादव, लाल बाबू, सत्यनारायण यादव, रमेश यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
विधायक की मांझी पहुचने पर फरियादी उमड़े
मांझी अस्पताल पहुचने को खबर सुनकर दर्जनों लोग अपनी अपनी समस्या लेकर विधायक से मिलने पहुंचे. ग्रामीणों ने माझी पूर्वी पंचायत में जल निकासी के लिए गुहार लगाई. जिस पर विधायक में सीओ दिलीप कुमार कार्यक्रम अधिकारी के बात कर आगामी 20 फरवरी को मुख्यालय के सभागार में बैठक कर पइन को अतिक्रमण मुक्त कर उसकी सफाई करा कर जल निकासी की स्थाई समाधान करने की बात कही.कई लोगों के द्वारा जन वितरण के दुकानदारों द्वारा लाभुकों को मात्रा सही नही देने की शिकायत की.जिस पर एमओ को अपने निगरानी में अनाज वितरण कराने का निर्देश दिया.समय पर सही मात्रा लाभुकों को नही मिलने पर पदाधिकारियों तथा दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाई करने चेतावनी भी दे डाली.
नगर पुलिस की निष्क्रियता : सिवान में जिला अधिवक्ता कक्ष संख्या 2 का जंगला तोड़ अज्ञात चोरों ने की बहुमूल्य कागजात की चोरी, पुलिस बेखबर
- जिला सत्र न्यायधीश के बाउंड्री फांदकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
- अधिवक्ता संघ के कई वरीय अधिवक्ताओं ने स्थानीय पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
परवेज अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं को लेकर आम से खास तक के लोग दहशत में हैं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस शहर में सक्रिय चोरों के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिसके चलते शहर में सक्रिय चोरों के फन दिन पे दिन उठते जा रहा हैं। आए दिन कहीं न कहीं सक्रिय चोर दुकान तथा मकानों का ताला तोड़ घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। सक्रिय चोरों पर आश्चर्य तो तब हुई कि जब रविवार की रात्रि जिला सत्र न्यायधीश के न्यायालय से सटे पश्चिमी बाउंड्री को फांदकर जिला अधिवक्ता संघ के कक्ष संख्या 2 का जंगला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा रूम में रखे बहुमूल्य कागजातों की चोरी कर ली है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से पुनः तोड़े हुए उसी जंगले के रास्ते से निकल कर फरार हो गए हैं।घटनास्थल को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जिला अधिवक्ता संघ के कक्ष संख्या 2 में किसी चोर या अपराधी छवि वाले व्यक्ति का न्यायालय में लंबित मामलों का फाइल रखा होगा। उसी फाइल को गायब करने के उद्देश्य से चोरों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दी गई है।
उधर इस घटना को लेकर न्यायालय कर्मी द्वारा इसकी लिखित शिकायत स्थानीय नगर थाना को दी गई है। इसके बावजूद पुलिस न तो घटनास्थल का मुआयना कर सकी और न ही इस पर कोई संज्ञान लिया। उधर स्थानीय पुलिस द्वारा इतनी बड़ी शिथिलता बरतने को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के कक्ष संख्या 2 के वरीय अधिवक्ता रघुवर सिंह, विजय कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार मिश्रा, मुन्ना सिंह, चंद्र किशोर नाथ तिवारी, सुनील कुमार सिंह तथा कामेश्वर तिवारी ने स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है। साथ हीं उपरोक्त अधिवक्तागणों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को नगर थाना पुलिस के प्रति बरती जा रही निष्क्रियता को लेकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं न्यायालय में चोरी कर बहुमूल्य कागजातों को गायब किए जाने की घटना को लेकर पूरे सोमवार न्यायालय परिसर में एक चर्चा का विषय बना रहा। लोग इस चोरी की घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं करने से बाज नहीं आ रहे थे।