परवेज़ अख्तर/सीवान: नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में शनिवार को रुपये जमा करने पहुंचे चीनी व्यवसायी राजेश कुमार के साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी करने के मामले व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कराई है.पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यह चोर गैंग पहले एसबीआई बैंक के नीचे अन्य बैंकों में घूमे हैं.वहां कोई ग्राहक नहीं मिला है तो गैंग के सदस्य एसबीआई मेन ब्रांच में पहुंचे हैं, तबतक उनकी नजर राजेश कुमार के रुपये वाली बैग पर पड़ी और वह रुपये लेकर फरार हो गए.
सिसवन ढाला : पुलिस की देखरेख में कराई गई बाईपास की ढलाई
परवेज़ अख्तर/सीवान: सिसवन ढाला से होकर हरदियां मोड़ तक जाने वाली बाईपास सड़क का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है और वह अंतिम चरण पर है.लेकिन स्थानीय लोगों ने तकरीबन डेढ़ माह से कार्य को रुकवा दिया था.जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो हो सकी थी.और हरदिया मोड़ से ही सिसवन,आंदर,मैरवा की ओर जाने वाली बड़ी वाहन बाईपास रोड से नहीं निकल रही थी और वह शहर के बीचो-बीच निकलने के कारण जाम की समस्या बनती जा रही थी.लेकिन रविवार को अधिकारियों की देखरेख में सड़क की ढलाई कराई जाने लगी.
स्थानीय लोगों का मांग था कि तिरमुहानी पर स्थित शिव मंदिर की स्थापना के लिए कुछ जमीन दिया जाए.जिसके बाद ही सड़क की ढ़लाई होगी.लेकिन रविवार को अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक चंदन,सदर सीओ दीपक श्रीवास्तव,नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम की देख रेख में काम को शुरू कराया गया और देर शाम तक यह कार्य होता रहा. जिसमें कई लोगों ने बाधा डालने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन को देखते हुए लोग पीछे हट गए और यह काम प्रगति से चलता रहा.
झुनापुर में बाइक सवार ने वृद्ध को रौंदा, मौत
परवेज़ अख्तर/सीवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के झुनापुर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक ने वृद्ध महिला को रौंद दिया।जहां मौके पर ही महिला की मौत हो गई.मृतक की पहचान झुनापुर गांव निवासी राजबल्ली मांझी की पत्नी के रूप में की गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला खेत में जा रही थी तभी झुनापुर और महुआरी गांव के बीच तेज रफ्तार अपाची सवार युवक ने विपरीत दिशा में आकर महिला को रौंद दिया.
जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गया.लेकिन मौका पाकर बाइक चालक बाइक छोड़ कर फरार हो गया.घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तरवारा: दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल, एक की पहचान
स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
परवेज़ अख्तर/सीवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के पुलिया के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक सदीद तौर पे जख्मी हो गये.घायल युवकों की पहचान छपरा जिले के साढ़ा निवासी हरपाल सिंह के पुत्र शंकर कुमार व सोनू कुमार के रूप में की गई.वहीं एक अन्य की पहचान खबर प्रेषण तक नहीं हो सकी.घटना के संबंध में घायल शंकर कुमार ने बताया कि हम लोग नल जल योजना की काम करते हैं.
मैं और सोनू एक बाइक पर सवार होकर अफ़राद की तरफ से जा रहे थे अभी हम लोग कर्णपुरा गांव के पुलिया के समीप ही पहुंचे थे.तब तक एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार युवक विपरीत दिशा में आकर टक्कर मार दिया.जिससे मैं व सोनू कुमार और टक्कर मारने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.स्थानीय लोगों के सहयोग से हम तीनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज चल रहा है.वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जो युवक विपरीत दिशा में जाकर हमारी बाइक में टक्कर मारा है.उसकी हालत गंभीर है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है.पुलिस घायल की पहचान में जुटी हुई है.
छपरा में आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों के बीच गोलीबारी, राहगीर को लगी गोली
छपरा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव में आपसी विवाद के कारण दो पाटीदारों के बीच रविवार को दिन में गोलीबारी की घटना में एक राहगीर गोली लगने से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने से घायल व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के राजमल पिरारी गांव निवासी ललन सिंह बताया गया है। पुलिस के अनुसार होमगार्ड के जवान नवल सिंह तथा सेना के रिटायर्ड जवान चंद्रिका सिंह के बीच पुरानी आपसी रंजिश के कारण गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से पांच- छह चक्र गोली चलाई जाने की बात कही जा रही है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें नवल सिंह के दो पुत्र और चंद्रिका सिंह के दामाद व नाती शामिल हैं।
पुलिस ने चंद्रिका सिंह के लाइसेंसी बंदूक को जप्त कर लिया है। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है । शनिवार की शाम को भी दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद के कारण झड़प हुई थी। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है और इसकी जांच कराई जा रही है। गांव में दोनों पक्षों की ओर से गोली चलाई जाने के कारण काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इसी घटना के दौरान राजमलपीरारी गांव निवासी ललन सिंह उसी उसी रास्ते से जा रहे थे। इस दौरान चली गोली के वह शिकार हो गए। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
छपरा: थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों के साथ की बैठक
छपरा : सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को मांझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने सीएसपी संचालको के साथ एक बैठक की। बैठक में शामिल संचालकों ने अपनी बातें रखी व अपने कई सुझाव दिए। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सीएसपी पुलिस से तालमेल बिठाकर ही मोटी रकम की जमा- निकासी करें। लापडवाही बरतना ठीक नही है। अपने केंद्र पर सीसीटीवी आदि की व्यवस्था करें। वहीं कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैठक में मनोज सिंह धर्मेंद्र सिंह समाज अजहर अली मनोज प्रसाद सूरज कुमार सिंह सुनील सिंह आदि दर्जनों सीएसपी संचालक मौजूद रहे.
छपरा: मशरक में शराब बेचने वाले 2 एवं शराब पीकर मारपीट करने वाला एक गिरफ्तार
छपरा : मशरक पुलिस गश्ती दल ने थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर अलग अलग गाँव मे छापेमारी कर दो शराब विक्रेता को शराब संग गिरफ्तार किया। सअनि अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पिलखी गाँव में छापेमारी कर खुदरा कारोबारी बसन्त साह को 5 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा जबकि गंडामन गाँव मे अंग्रेजी शराब बाइक से होम डिलीवरी करने वाले जितेन्द्र साह को दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा।
पुलिस के पूछताछ में दोनों ने पैसे की लालच में शराब बेचने की बात स्वीकारी। बरामद शराब जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेजा। इधर चाँदबरवा गाँव निकासी मुकेश कुमार सिंह से बहरौली पांडेय टोला में मारपीट करने वाले अशोक प्रसाद एवं अनुज प्रसाद के खिलाफ फौरन एक्साइज कंट्रोल पटना को सूचित किया। जिस पर त्वरित एक्शन के तहत मशरक पुलिस मौके पर पहुँच अशोक प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अनुज भाग निकला। गिरफ्तार युवक की जांच ब्रेथ एनलाइजर से होने पर शराब पीने की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मंडल कारा भेजा।
छपरा : एसआईटी दरोगा सिपाही हत्या मामले के आरोपी सुबोध सिंह को पुलिस ने लिया रिमांड पर
छपरा : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जितेश कुमार के न्यायालय में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 596/19 के मंडल कारा छपरा मे बंद प्राथमिकी अभियुक्त ग्राम-अवारी थाना मंडोरा निवासी सुबोध कुमार सिंह सिंह को दो दिनों के रिमांड पर लेने का आवेदन अनुसंधानकर्ता सह पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा दिया गया था जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर दिया। विदित हो कि 20 अगस्त 2019 को मढ़ौरा बाजार के एलआईसी कार्यालय के शिव पार्वती वस्त्रालय के पास स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी पर सवार एसआईटी की टीम जो छापामारी हेतु जा रही थी उस पर हमला कर दिया था जिसके कारण एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार तिवारी सिपाही फारूक अहमद की मृत्यु हो गई और पुलिस की सर्विस पिस्टल और ए के-47 लेकर अपराधी फरार हो गए और एक सिपाही रजनीश कुमार जख्मी हो गया था जिस को घायल अवस्था में पीएमसीएच पटना इलाज के लिए भेजा गया इस घटना में कुल आठ व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी एवं जांच के क्रम मे दर्जनों लोगों को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था।
छपरा में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला से झपटे 4 लाख रुपये
छपरा: शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से करीब 4 लाख रुपये झपट लिया और आसानी से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित महिला नगर थाना पहुंची, जहां उसके द्वारा इस बात की शिकायत की गई है। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन प्रारंभ किया। पीड़ित महिला अमनौर थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय सत्यदेव नारायण सिंह की पत्नी राजकुमारी सिंह बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला घर के किसी सदस्य के साथ बाइक से छपरा आई थी। जहां उसके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाले गए। वही इलाहाबाद बैंक से भी उसके द्वारा 49 हजार रुपये निकाले गए थे।
जिसके बाद वह रुपयों का थैला लेकर गांव लौट रही थी। इस दौरान वह बाइक पर पीछे बैठकर घर जा रही थी। उसकी बाइक जैसे ही योगिनिया कोठी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने देखते ही देखते उसके हाथ से रुपये का थैला झपट लिया और तेज गति से भाग निकले. जब तक वह शोर मचाती तब तक बाइक सवार बदमाश भाग चुके थे। सूत्रों के अनुसार इस झपट्टा के दौरान बदमाशों द्वारा पल्सर 220 बाइक का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद वह नगर थाना पहुंची और इस बात की जानकारी उसके द्वारा पुलिस को दी गई। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। हालांकि इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर किया है. जबकि इस मामले में पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि रुपए झपटे जाने की सूचना उन्हें मिली है। जिसके लिए उनके द्वारा पुलिस टीम को मामले की छानबीन के लिए लगाया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।