29.1 C
Siwān
Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 2402

छपरा: सारण जिला जनता दल यू हर एक प्रखंडों में लगाएगा जनता दरबार:राठौर

0

छपरा : सारण जिला जनता दल यू के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने बताया कि बहुत जल्द सभी प्रखंड अध्यक्षों के राय मशवरा पर यह तय हुआ है कि हर प्रखंड में समय-समय पर सारण जिला जनता दल यू जनता दरबार लगाने का कार्य करेगी और साथ ही साथ बिहार सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताने के कार्य करेगी जो भी मूलभूत समस्याएं प्रखंड लेवल पर आम जनता को है या पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और पदाधिकारी को हो रहा है उसको लेकर संबंधित पदाधिकारी से बात कर उन समस्याओं को निराकरण करने का कार्य करेगी जिस प्रखंड में जदयू के तरफ से जनता दरबार लगेगी उस प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और उस प्रखंड से जिला कमेटी के साथी कार्यकारिणी सदस्य उस प्रखंड के विशेष आमंत्रित सदस्य और सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।प्रखण्ड स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाओं चल रही उसकी भी मॉनिटरिंग किया जाएगा ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शुभ मुहूर्त में अपने प्रिय को आज दें गुलाब, आपको दिलाएगा सच्‍चा प्‍यार

0

पटना: रविवार से शुरू होने वाले वेलेंटाइन वीक पर युवा वर्ग अपने चाहने वालों से इजहारे मुहब्बत के लिए खास तैयारी में लग गया है। इसके लिए युवा कार्ड, वस्त्र और गिफ्ट की खरीदारी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कर रहे हैं। इसी क्रम में कई नौजवान युवा ज्योतिष और पंडितों के पास भी ज्योतिषीय सलाह और आकर्षण पाने के उपाय जानने के लिए पहुंच रहे हैं। युवा प्रेमी-प्रेमिका राशि के अनुरुप, कुंडली में चल रहे वर्तमान ग्रहों के मुताबिक विशेष रंग के उपहार तथा मुहूर्त को लेकर ज्योतिषों से विशेष सलाह ले रहे हैं, ताकि उनका प्रेम सफल रहे। पंडितों की मानें तो प्रेम प्रणय के लिए हर दिन एवं हर समय शुभ होता है। रोज डे पर प्रेम के इजहार के लिए दोपहर 11 :42 बजे से 12 :26 बजे तक का समय सबसे उत्तम है।

गुलाब या उपहार देने का शुभ मुहूर्त

  • शुभ मुहूर्त: सुबह 07:55 बजे से 09:18 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:42 बजे से 12 :26 बजे तक
  • अमृत योग: दोपहर 12:04 बजे से शाम 04:13 बजे तक

विशेष फलदायी होता है शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य

ज्योतिषाचार्य राकेश झा ने बताया कि शुभ मुहूर्त पर किए गए कार्य सफल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रविवार से शुरू होकर 14 फरवरी रविवार को समाप्त हो रहा है। रविवार का दिन भगवान सूर्य का होता है, सूर्यदेव से ऐश्वर्य, सुंदर काया, वैभव, तेज, साहस, प्रेम का प्रवाह होता है। ऐसे में लाल या सफेद वस्त्र धारण करके लाल, श्वेत या पीला गुलाब देने से प्रेम बढ़ता है।

मूंगा जड़ि‍त अंगूठी आपके प्‍यार को देगी मजबूती

पंडित झा के मुताबिक प्रेम प्रकट करने के लिए लाल गुलाब और लाल वस्त्र श्रेष्ठ है। इसके साथ ही पीला, हल्का गुलाबी, सफेद व आसमानी रंग के वस्त्र धारण करना भी प्रेम के इजहार के लिए अच्छा होगा। प्रेमी को उपहार में अन्य वस्तुओं के साथ सोना व चांदी के अंगूठी, लॉकेट भेंट किया जा सकता है। यदि इसमें मोती व मूंगा जड़ा हो तो बेहतर होगा क्योंकि दोनों ही मंगल व चंद्र राशि के प्रिय हैं और प्रेम को उद्वेलित करते हैं।

रोज डे को लेकर तैयार है मार्केट

रविवार को वैलेंटाइन डे वीक का पहला दिन यानी रोज डे है। इसकी तैयारी को लेकर मार्केट तैयार हो चुका है। राजापुल के दुकानदार बताते हैं कि रोज डे को ध्यान में रखते हुए रोज की अपेक्षा में गुलाब की कई सारे वैराइटी अभी से ही आर्डर पर मंगवा दिया है। इन सब के साथ ही गुलाब की कीमतों में भी, थोड़ी सी उछाल आने की संभावना है। जो गुलाब रोज 10 रुपये में मिलता था, वो शुक्रवार को 40 से 50 रुपये तक में मिलने वाला है।

प्लास्टिक के फूलों की भी दिख रही मांग

इस बार के वैलेंटाइन डे पर युवाओं के बीच प्लास्टिक के गुलाब फूलों की भी मांग भी तेजी से बढ़ रही है। बोरिंग रोड के दुकानदारों की माने तो इस बार लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए कृत्रिम फूलों की मांग ज्यादा करते हुए दिख रहे है। इन गुलाब के फूलों की कीमत 10 रुपये प्रति पीस से शुरू होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में हाथरस जैसा कांड, बच्ची से रेप के बाद की हत्या, फिर शव जलाया

0

पटना : बिहार में यूपी के हाथरस जैसा एक कांड हुआ। हालांकि, मामला 15 दिन पुराना है लेकिन मामले से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। इस ऑडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है। दरअसल घटना मोतिहारी की है, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित परिवार को घर में ही बंधक बनाकर दबाव डालते हुए नाबालिग रेप पीड़िता का शव भी जला दिया। जब पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत देने गए तो पुलिस ने उल्टें पीड़ित पक्ष को वहां से भगा दिया।

इधर घटना को लेकर 05 फरवरी को आरोपितों के साथ बातचीत करते थानेदार का ऑडियो वायरल होने पर एसपी नवीन चन्द्र झा ने थानेदार संजीव रंजन को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि हत्या की बात थानेदार को जानकारी थी। इसके बावजूद शव बरामद कर पोस्टमार्टम नहीं कराया और न ही एफआईआर दर्ज की गई। यही नहीं इसकी सूचना वरीय अधिकारी को भी नहीं दी। एसपी ने कहा कि आरोपितों के साथ थानेदार की गतिविधि की जांच कर अगली कार्रवाई की जायेगी।

तेजस्वी ने मोतिहारी की घटना को बताया बिहार का ‘हाथरस कांड’

बिहार के मोतिहारी में हैवानियत और शव जलाने के इस सनसनीखेज मामले को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद ने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने घटना की तुलना करते हुए इसे बिहार का ‘हाथरस’ कांड बताया है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई। पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए हैं।’

बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई।पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ।

Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए है। pic.twitter.com/BDCFXFxDMz

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2021

बिहार का ‘हाथरस कांड’, जानें हैवानियत की घटना के बारे में

नेपाल निवासी नाबालिग के पिता गार्ड का काम करते हैं।  21 जनवरी को दिन में वह बाजार में दुकानों से मजदूरी वसूलने गये। छोटा बेटा भी चाय बेचने चला गया था। घर पर नाबालिग बेटी अकेली थी। गार्ड की पत्नी अपने घर नेपाल गई हुई थी। इस बीच हैवानों ने अकेला पाकर नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। बच्ची के पिता ने आवेदन में आरोप लगाया कि घटना के बाद बात दबाने के लिए आरोपितों के करीबी हरिकिशोर साह, उमेश साह, विनय साह सहित एक दर्जन के करीब लोग आ गए और चुप रहने का दबाव बनाने लगे। मोबाइल फोन छीनकर पीड़ित बाप और बेटे को घर में ही नजरबंद कर रात होने पर डरा धमका कर शव को जलवा दिया।

थानास्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर और आरोपितों की धमकी के कारण वह बेटे को लेकर नेपाल चला गया। बीते 02 फरवरी लौटकर आया तो सिकरहना डीएसपी के पास आवेदन दिया। डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद 03 फरवरी को मकान मालिक के बेटे विनय साह, दीपक कुमार, देवेंद्र कुमार, रमेश कुमार पर दुष्कर्म और भेद खुलने के डर से हत्या कर देने की एफआईआर दर्ज की गयी।  मामले मे लड़की के पिता  और नेपाल निवासी ने बारह लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने जिस मकान में लड़की का परिवार रहता है, उसके मकान मालिक सियाराम साह और उसके पुत्र विनय साह को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित

मामले में एसपी ने गंभीरता से लेते हुए थानेदार को निलंबित करने के बाद एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी का नेतृ्त्व सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी करेंगे। जांच टीम में आठ पुलिस अधिकारी और सिपाहियों को शामिल किया गया है। थानेदार पर एफआईआर हो सकती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साढ़ू ने उजाड़ दिया अपनी साली का सुहाग तीन थप्पड़ का जवाब दिया गोली से

0

पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह गांधी मूर्ति के समीप शनिवार की सुबह 28 वर्षीय ललन यादव उर्फ लल्ला गोप की साढ़ू विक्की कुमार उर्फ विक्की मोबाइल ने कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात का कारण एक दिन पूर्व लाला द्वारा साढू विक्की मोबाइल को तीन थप्पड़ जड़ना बताया जा रहा है। पूर्वी एसएपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक तथा हत्यारे के खिलाफ हत्या समेत अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हत्याकांड में छानबीन कर अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाहने में जुटी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि माखनपुर ईदगाह में पूजा करने जा रहे दुर्गा गोप के 28 वर्षीय पुत्र ललन यादव उर्फ लल्ला गोप की साढू पप्पू उर्फ पप्पू मोबाइल ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारा फरार हो गया। हत्या की सूचना पाकर पहुंचे आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया दिया है।

थप्पड़ खाने के बाद लेना ही था बदला…

लल्ला की मां फूलन देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर लल्ला और विक्की में बकझक हुई थी। गुस्से में आकर लल्ला गोप ने साढू विक्की को तीन थप्पड़ जड़ दिया था। स्वजनों की मानें तो थप्पड़ खाए विक्की ने शनिवार की सुबह पूजा करने जा रहे साढू लल्ला को पीछे से कनपटी में गोली मारकर हत्या कर निकल गया। हत्याकांड के बाद आसपास में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा।

तीन हत्याकांड में नामजद था लल्ला गोप

आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक ललन यादव वर्ष 2012 में 31 अगस्त को कांड संख्या 223/12, वर्ष 2018 में 25 मई को कांड संख्या 261/18 तथा 22 अक्टूबर को कांड संख्या 623/18 में हत्याकांड में नामजद था। वहीं वर्ष 2017 में 10 अप्रैल को कांड संख्या 136/17 तथा वर्ष 2019 में 16 दिसंबर को कांड संख्या 939/19 में हत्या का प्रयास में नामजद था। इसके अलावा तीन अन्य आपराधिक घटनाओं कांड संख्या 392/13, 81/15,324/15,259/20 में नामजद था। पुलिस के अनुसार हत्यारा साढू विक्की मोबाइल वर्ष 2015 में हत्या के कांड संख्या 121/15 में तीन-चार वर्ष तक जेल में रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीए की कॉपियों में छात्रों का दुखड़ा, लिखे शादी टूट जाएगी, पास कर दीजिए…

0

पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन एवं पार्ट 2 की परीक्षा हो चुकी है। इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके लिए जेडी वीमेंस कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। पार्ट वन का मूल्यांकन अंतिम चरण में है, जबकि पार्ट 2 का मूल्यांकन जारी है। मूल्यांकन में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य विश्वविद्यालयों के भी शिक्षकों को लगाया गया है। इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों की अजब-गजब गुहार से मूल्यांकन कर रहे शिक्षक हैरान हो रहे हैं। कई छात्रों ने गुहार लगाई है कि उन्‍हें परीक्षा में पास कर दिया जाए। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में उनकी पढ़ाई नहीं हो सकी है। अगले कुछ दिनों में उनकी शादी होने वाली है। ऐसे में परीक्षा पास नहीं करने पर उनकी शादी टूट जाएगी। कई छात्रों ने अलग-अलग कारणों से परीक्षा की तैयारी नहीं करने की दलील दी है।

सत्र हो चुका है काफी विलंब

कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 के मार्च से ही बिहार के सभी कॉलेजों में पठन-पाठन ठप था। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार कक्षाओं को बंद किया गया था। इसके कारण विवि व राजभवन के निर्देशानुसार कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। इसके लिए शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी। इसकी मॉनिटरिंग कॉलेज व विवि के स्तर पर की जा रही थी। गृह विभाग के निर्देशानुसार जनवरी के पहले सप्ताह से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसमें केवल फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए पढ़ाई कराई जा रही है।

15 दिनों में आ जाएगा परिणाम

पाटलिपुत्र विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई के जरिये सभी सत्रों का सिलेबस पूरा कराया गया है। इसके बाद किसी के द्वारा लॉकडाउन व कोरोना का बहाना करने का कोई प्रभाव परीक्षकों पर नहीं पड़ रहा है। परीक्षक अपना कार्य बेहतर रूप से कर रहे हैं। मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। 15 दिनों में स्नातक व पीजी के सभी सेमेस्टर का परिणाम आ जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली में स्वच्छाग्रहियों ने किया घाट और बस स्टैंड की सफाई

0

परवेज अख्तर/सिवान:
सुबह सुबह साफ सफाई की जरूरत होती है,वैसे दरौली के स्वच्छाग्रहीयो ने स्वच्छ भारत मिशन के जरिये दरौली पंचमन्दिर घाट की साफ सफाई किये।घाट पर रोजना नहाने के लिए श्रद्धालुओं तथा ग्रामवासी रोजाना पहुचते है पर गंदगी का आभार घाट पर लगा रहता है ।रोजना लॉस जलाने वाले आते है और जहाँ मर्जी लास जला लेते है। घाट पे किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही रहती है। आये दिन गंदगी फैली रहती है। लोगो को नहाने के लिए खुद सफाई कर के नहाना पड़ता है।

प्रशासन की देख रेख नही रहती है जब कि इस घाट पे कार्तिक पूर्णिमा जैसे मेले लगते है और मकर सक्रान्ति का स्नान भी हुआ करता है फिर भी व्यवस्था का लाचार घाट पड़ा रहता है। इसी बीच प्रखंड विकाश पदाधिकारी के निर्देश पे प्रखंड समन्वयक ने सभी स्वच्छाग्राहियों म साथ किया गया।जिसमे घाट पर मरे पड़े पशुओ तथा गंदगी को भी सफाई किये।मौके पे प्रखंड समन्वयक आनंद पांडेय M.I ओमप्रकाश प्रसाद ,सुनील कुमार,विनोद,प्रमोद,अंगद,वीरेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महमदा: माघी ने मानपुर को हराकर कप पर किया कब्जा 

0

भोजपुरी स्टार गायक व समाजसेवी राईस ने किया मैच का उद्घाटन

परवेज़ अख्तर/सिवान:
शुक्रवार के दिन महमदा इंटर कॉलेज के प्रांगण में क्रिकेट टेस्ट मैच का फाइनल मैच माघी और मानपुर क्रिकेट टीम के बीच आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन भोजपुरिया स्टार एक्टर प्रमोद प्रेमी और समाज सेवी राईस अंसारी, मुखिया मंसूर अंसारी व अन्य भोजपुरिया गीत गायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . मैच शुरुआत के लिए महाराजगंज प्रखंड के माघी और मानपुर क्रिकेट टीम के बीच टॉस कराया गया . टॉस जीत कर माघी की टीम के कप्तान अजित शर्मा  बैटिंग करने का निर्णय लिया . क्षेत्ररक्षण की जिम्मेवारी मानपुर टीम  के जिम्मेवारी  कप्तान सुनील कुमार ने ली.बैटिंग करने उतरी माघी क्रिकेट टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 194 रन बनायी वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानपुर की क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी .

खेल में मैन ऑफ दी मैच माघी के सुजीत कुमार व मैच ऑफ दी सीरीज धरबेन्द्र कुमार को एशोसिएशन द्वारा पुरस्कार दिया गया .विजेता व उप विजेता टीम को अतिथि व आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.क्रिकेट दर्शको व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए भोजपुरिया एक्टर प्रमोद प्रेमी ने कहा कि खेल अनिश्चताओं का खेल है.कोई जीतते- जीतते हार जाता है. कोई हारते – हारते जीत जाता है.खेल को खेलने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए . मौके पर  आयोजन समिति के अध्यक्ष राईस अंसारी के अलावे रिसौरा के मुखिया मंसूर आलम, भोजपुरिया प्रेमी कृष्णा वेदर्दी ,लक्की राजा, मुकेश यादव, आलोक यादव, विश्वकर्मा कुशवाहा, मिथलेश तिवारी, पप्पू यादव ,संतोष कुमार, विनोद गुप्ता, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज में मोटरसाइकिल मिस्त्री को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट मसान चौक अवस्थित मुकेश मोटरसाइकिल गैरेज के प्रोपराइटर मुकेश कुशवाहा को बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार दी।जिससे वे सदीद तौर पर जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद स्प्लेंडर पर सवार तीन सशस्त्र अपराधी सिवान के तरफ आसानी से भाग निकले ।घटना के बाद गैरेज में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

अपराधियों के गोली के शिकार मोटरसाइकिल मिस्त्री मुकेश कुशवाहा बताया जा रहा है। मुकेश कुशवाहा का मोटरसाइकिल का गैरेज टेढ़ीघाट के मसान चौक पर है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक वे अपने गैरेज में अपने सहयोगियों संग शनिवार की देर संध्या काम कर रहे थे कि इसी बीच एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधकर्मी आए और गैरेज के अंदर घुस कर उन्हें गोली मार दी। अपराधियों द्वारा एक गोली सिर तथा दूसरा गोली पेट में मारी गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।खबर प्रेषण तक घटना की विधिवत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर का सुमित बना असिस्टेंट कमांडेंट, गांव में जश्न का माहौल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसराँव मरछिया टोला के सुमित कुमार असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा क्वालीफाई किया है. सुमित कुमार गांव के हरेंद्र सिंह का एकलौता पुत्र है.असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा क्वालीफाई करने पर गांव में जश्न का माहौल है.सुमित के पिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुमित बचपन से ही पढ़ाई के प्रति मेधावी था.उसकी प्राम्भिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोनिया से हुई है. इसके बाद दिल्ली बोर्ड से मैट्रिक/इंटर की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक व स्नातकोत्तर किया है.इसके बाद सिविल सर्विस के लिए यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. इसी तैयारी के क्रम में सुमित कुमार ने 2019 में यूपीएससी के तहत केंद्रीय आर्म्स पुलिस फोर्स के लिए आवेदन दिया था. जिसका रिजल्ट 05 फरवरी 21 हुआ है. जिसमे देश भर 264 लोगों  का चयन हुआ है.जिसमे सुमित कुमार 199 रैंकिंग लाया है.

सुमित के क्वालीफाई करने पर बड़े पिता सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर सिंह ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सुमित के यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने से गांव के छात्रों में यूपीएससी की परीक्षा के प्रति जागरूकता आएगी. सुमित कुमार ने अपनी सफलता को माता सुनीता देवी व परिजनों के सहयोग व परिश्रम को समर्पित किया. इनके बड़े पिता का लड़का विनीत पुष्कर दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग का संचालन करते है.एक भाई कुमार उज्ज्वल एयर फोर्स है.खुसी व्यक्त करने वालो में राजेन्द्र कुमार सिंह,मुखिया जयशंकर भगत,सेवानिवृत्त शिक्षक रामनरेश यादव,विभूतिकान्त,अशोक राय,राकेश सिंह,लालन सिंह,गणेश सिंह,ध्रुप सिंह,बीडीसी सुनील ठाकुर,मुक्तिनाथ राय,बंगाली प्रसाद,लालबाबू शर्मा,शिक्षिका कांति देवी आदि शामिल है.

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर : नया प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के भवन का हुआ उद्घाटन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर प्रखंड  के सलेमपुर गांव स्थित  नया प्राथमिक विद्यालय  भवन का शनिवार को  उद्घाटन जिला पार्षद सुशील कुमार डबलू तथा ग्रामीण विश्वनाथ महतो ने संयुक्त  रूप से फीता काट कर किया.विद्यालय के भवन का जीर्णोद्धार जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू के अनुशंसा पर15वीं वित्त आयोग योजना  से  तीन  लाख 65 हजार रुपये से अधिक राशि से कराया गया.विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में पहुच गया था.जिसके जीर्णोद्धार के लिए स्थानीय लोग तथा विद्यालय के शिक्षकों के मांग पर जीर्णोद्धार कराया.  इस मौके पर प्रो राम अयोध्या प्रसाद , संजय प्रसाद , रामनाथ महतो , वकील महतो  आदि उपस्थित  रहे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!