परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिला स्वास्थ्य विभाग के सभी संविदाकर्मी रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। संघ सचिव अमित कुमार ने बताया कि संघ के आह्वान पर जिला इकाई के सभी संविदा कर्मी सरकार के खिलाफ अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में 20 जुलाई से हड़ताल पर गए थे। इस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वार्ता के क्रम में एक माह का समय लेते हुए सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया, इसके बाद संघ ने कोरोना को देखते हुए एक माह के लिए समय देते हुए हड़ताल स्थगित कर दी थी।
परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी बिहार सरकार एवं उनके मंत्री अपने वादे से मुकर गए। इसलिए संघ अपनी मांगों के समर्थन में पुन: रविवार से हड़ताल कर है। हड़ताल में जिला स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी जो संविदा पर कार्यरत हैं, शामिल हैं। मौके पर संरक्षक ठाकुर विश्वमोहन, रणधीर कुमार, एसरारुल हक, इमामुल होदा, विनोद कुमार सिंह, महताब अनवर आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान :- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है। शैक्षिक सत्र 2020 में प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्रा इसका लाभ लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि योजना के तहत सरकारी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं संबंधित कागजातों के साथ 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाना है। वैसे शिक्षण संस्थान जिन्होंने अबतक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वें शीघ्र ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा उक्त संस्थान के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा किसी छात्र को ऑनलाइन आवेदन के साथ किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के समय अंक प्रमाणपत्र सहित अन्य मांगे गए सभी कागजातों को देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय तक ही ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति के लिए मान्य होंगे।
मृतक वेल्डिंग का काम कर परिवार का करता था लालन- पोषण
मृतक के 3 वर्षीय पुत्र युवराज के जीवन पर लगा ग्रहण, अब कौन करेगा लालन- पोषण
चँवर में घोंघा चुनने वाले युवकों ने शव देख मचाया था शोर
शव की पहचान के बाद पुलिस ने दी थी परिजनों को सूचना
घटना :- जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव का
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जामो बाजार थाना की पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पानी मे तैरते हुए एक 26 वर्षीय युवक का शव रविवार की दोपहर हेतिमपुर गांव के चँवर से बरामद किया है।जो दो दिन पूर्व घर से लापता था।शव बरामदगी के पश्चात इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कला गांव निवासी धनोज राम(26 वर्ष) के रूप में की गई है।जो नारायण राम का बेटा बताया जाता है।स्वजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह साइकिल बनाने के लिए अपने घर से निकला हुआ था।लेकिन वह घर नहीं लौटा। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु उसका कहीं सुराग नहीं लगा।
बताया जाता है कि हेतिमपुर गांव के चँवर में आसपास के युवक घोंघा चुन रहे थे कि इसी बीच घोंघा चुनने वाले युवकों की नजर पानी मे तैरते शव पर पड़ी तो युवक पानी में तैरते शव को देख भौंचक रह गए।बाद में युवकों ने शोर मचाना शुरू किया।युवकों के शोरगुल की आवाज सुनकर धीरे-धीरे ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे।जहां बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पानी से निकाला।शव निकलने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के निशानदेही पर शव की पहचान धनोज राम के रूप में की है।और उसके परिजनों को सूचित किया।परिजनों के पहुँचने के बाद पुलिस ने पंचनामा के आधार पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
यहां ड्यूटी पर तैनात सिवान सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने प्रथम दृष्टया में मृतक को तेजाब डालकर व बेरहमी से पिटाई कर हत्या का कारण बताया है।उधर घटना के बाद से मृतक की पत्नी रविता देवी, मां भागमनी देवी, पिता नारायण राम ,भाइयों में क्रमशः मनोज राम व रमेश राम,बहनों में क्रमश उमा देवी, सरस्वती देवी,संगीता देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।उसकी पत्नी रविता देवी को क्या मालूम कि मेरे पति मुझे ठुकरा कर जिंदगी के उस दहलीज पे ले जाकर छोड़ डालेंगें जहां मेरे रिमझिम आंखो के आंसू ही सूख जाएंगे।निर्दयी हत्यारा मृतक के 3 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार के जीवन पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है ?अब उसके लालन- पोषण कौन करेगा ?मृतक बाहर में वेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया कि 3 माह पूर्व गांव के ही हजारी मांझी के घर से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।इसी क्रम में हजारी मांझी तथा उनके परिजनों ने मेरे भाई को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।मुझे पूर्ण रुप से विश्वास है कि हजारी मांझी ने अपने परिजनों संग मिलकर मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को हेतिमपुर गांव के चँवर में फेंक दिया है। इस संदर्भ में जामो थाना पुलिस के पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।पुलिस द्वारा बताया गया कि परिजनों द्वारा अभी लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उधर जैसे ही धनोज का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके पैतृक गांव हरिहरपुर कला पहुंचा तो परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया।पत्नी रविता देवी रोते-रोते बेसुध होते जा रही थी।वहीं मृतक के पिता नारायण राम का रोते-रोते बुरा हश्र हो चुका है।वहीं बहनों में क्रमशः उमा देवी, सरस्वती देवी,तथा संगीता देवी शव को देख-देख फफक- फफक रो रही थी।वही शोकाकुल परिजनों को ग्रामीण सांत्वना देने में लगे हुए थे।
परवेज अख्तर/सिवान :- लकड़ी नबीगंज के पड़ौली उज्जैन टोला निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह की मौत बिजली के टूटे हुए तार की संपर्क में आने से हो गई. घटना रविवार की सुबह की है. रविवार की सुबह सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय सिंह अपने घर से जैसे ही बाहर निकले की टूट कर गिरे बिजली के तार की संपर्क में आ गए. जिससे सामाजिक कार्यकर्त्ता बुरी तरह झुलस कर अचेत पड़ गए. परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें बसंतपुर पीएचसी लाया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने सिवान रेफर कर दिया.
सिवान सदर अस्पताल पहुंचे के थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव पड़ौली पहुंचा की कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी रेनू देवी, माँ अमरावती देवी, पिता रविन्द्र सिंह के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के छोटे भाई अशोक सिंह व मनीष सिंह, बेटे सौरभ व गौरव की शव को देख बदहवास पड़ गए. उन्हें समझाने में मुखिया अजित कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह समेत कई लोगों की आंखे नम हो जा रही थी.
परवेज अख्तर/सिवान :- गांधी मैदान राष्ट्रीय जन जन पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन ईडब्ल्यूएस छात्रों की उम्र सीमा तथा परीक्षा शुल्क में छूट को लेकर किया गया. पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से दलित और पिछड़े वर्ग से आने वाले छात्र का आर्थिक व सामाजिक समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई देरी से शुरू करते हैं, ठीक उसी प्रकार से गरीब छात्र भी इन्हीं समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जन पार्टी के सुप्रीमो आशुतोष कुमार दिल्ली के विजय चौक पर राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के समीप अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
गांधी मैदान स्थित गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठे. उसके बाद पैदल मार्च करते हुए सीवान कचहरी दुर्गा मंदिर, जेपी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंच कर ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर प्रकाश राज, मनु शाही, साकेत राय, अश्वनी मिश्र, राकेश चौबे, निवेश राज, मनु राय, मार्कंडेय राय, अंकित राय, प्रशांत तिवारी, विकास कुमार, कन्हैया राय, अमित तिवारी, सुशील राय, अक्षय कुमार, अंजनी, बसंत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में दिखाने आए मरीज की बाइक की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई. इस संबंध में वाहन मालिक हसनपुरा थाना क्षेत्र के महुअल महाल निवासी जितेंद्र मिश्रा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. ेउन्होंने कहा है कि मैं अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए डॉक्टर कॉलोनी स्थित एक चिकित्सक के आया था. इलाज कराने के बाद बाहर आकर देखा तो मेरी बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद बाइक का पता नहीं चल सका.
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के रामदेव् नगर में जान से मारने की नियत से दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. एक पक्ष के घायल शंकर चौधरी का पुत्र नीरज कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी मेरा पड़ोसी विकास यादव मुझे एक मोबाइल बेचने की बात कर रहा था. मैंने बोला कि मैं मोबाइल खरीद लूंगा और बोला कि इसका पेपर दो तभी वह पेपर देने से आनाकानी करने लगा.
तभी मैं समझ गया की मोबाइल चोरी का है. इसके बाद मैंने कहा कि आइंदा ऐसा मोबाइल लेकर मेरे पास मत आना .जिसके बाद उसी दिन संध्या लगभग पांच बजे मोहल्ले के ही राजकुमार यादव के घर के सामने आया और मुझसे गाली गलौज देने लगा हम लोगों ने कहा है कि क्यों गाली दे रहे हो. तभी उसके परिजन भी आ पहुंचे और परिजनों ने कहा कि विकास उसे जान से मार दो .तभी वह चाकू निकालकर मेरे सिर पर वार कर दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया और इसी बीच उसके पॉकेट से दो हजार निकाल लिए. स्थानीय लोगों के सहयोग से मेरी जान बची .इसके बाद मुझे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
परवेज अख्तर/सिवान :- छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर लीला साह के पोखरा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा व सीवान की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार की आमने सामने भिडंत हो गयी. घटना था ना क्षेत्र के लीलाशाह पोखरा के समीप हुई. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं उस बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान छपरा निवासी सुशील कुमार मिश्रा के रूप में हुई. वहीं घायल व्यक्ति सुशील कुमार मिश्रा के पुत्र सर्वदेव मिश्रा है. सूचना मिलते ही दारौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर परिवार वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में शनिवार को खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के सन्नि सोनी, दीपक सोनी, संतोष सोनी जबकि, दूसरे पक्ष के राजन सोनी, रामजी सोनी, लक्ष्मण सोनी सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं.
सभी घायलों का इलाज नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष के घायलों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. विवाद का कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद बताया जा रहा है. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है.
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना परिसर में तीसरे दिन शनिवार को एमएच नगर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के उपस्थिति में क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. विस चुनाव में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को ले प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया. जहां क्षेत्र 18 अनुज्ञप्तिधारीयों ने संबंधित स्थल पहुंचकर अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन करवाया. वही बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि यह सत्यापन 27 अगस्त तक किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्र के लाइसेंसीधारी उपस्थित रहे.