32.4 C
Siwān
Sunday, July 20, 2025
Home Blog Page 2802

नीलगाय ने बाइक चालक को मारकर किया घायल

0
sadak durghantana

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा के उसरी आंदर मुख्य पथ टेढियवा मोड़ के समीप शनिवार की  सुबह निलगाय ने बाइक चालक को मारकर घायल कर दिया. बाइक चालक धनवती हाता निवासी रमेश कुमार पिता रामराज मांझी है. घायल का इलाज परिजनों द्वारा सीवान कराया जा रहा है. इस सड़क दुर्घटना में उनकी बाया पैर टूट गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह रमेश कुमार जो हुसैनगंज प्रखंड में पीएचईडी विभाग में कार्ररत है. अपने बाइक से हसनपुरा की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उनके मार्ग में निलगाय आ गयी. जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले में भाकपा माले ने इसमें शामिल असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जिला सचिव हंसनाथ राम ने बताया कि इससे पहले रघुनाथपुर प्रखंड में उनके प्रतिमा पर चप्पल जूता का माला पहनाया गया तथा कालिख पोता गया. इससे साबित होता है, कि उनके प्रति कितनी घृणा है. विधायक सतदेव राम ने कहा कि बाबा साहेब पर हमला संविधान, लोकतंत्र व गरीब-मजदूर लोगों पर हमला है. जब से राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, लोकतंत्र और संविधान पर हमला जारी है.

पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में फेल, बाढ़ पीड़ित परिवार के सहयोग करने में फेल, प्रवासी मजदूरों को राहत और रोजगार देने में फेल, महंगाई रोकने में फेल यानी जनता की मूल समस्याओं को हल करने में फेल साबित हो रही है. इसलिए जनता के मुद्दों को भटकाकर गांव-गांव तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है. मौके पर गुठनी में सुरेश राम, दरौली में बच्चा भगत, आंदर में युगल किशोर ठाकुर, जीरादेई में सुरेंद्र प्रसाद, मैरवा में मुकेश कुशवाहा, नौतन में सोहिला गुप्ता, रघुनाथपुर में सतेंद्र राम, हुसैनगंज में जयनाथ यादव, पचरुखी में गुड्डू मिश्रा, दरौंदा में उपेंद्र प्रसाद, बड़हरिया में रामाशंकर चौरसिया, गोरेयाकोठी में नथुनी प्रसाद, सीवान में विकास यादव, जयशंकर व प्रदीप के नेतृत्व में विरोध हुआ.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पकड़ी व भामोपाली पंचायतों में 24 अगस्त को होगा पंचायत भवनों का शिलान्यास

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड की पकड़ी व भामोपाली पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु 24 अगस्त को शिलान्यास किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि भामोपाली व पकड़ी पंचायतों में 24 अगस्त को पंचायत सरकार भवन निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. शिलान्यास के मौके पर क्षेत्रीय विधायक, पंचायत जनप्रतिनिधि,सभी संबद्ध पदाधिकारी आदि मौजूद रहेंगे.इस मौके पर सोशल डिस्टैंनिंग का पूरा ख्याल रखा जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला पर फब्तियां कसने व मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव की एक महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने फब्तियां कसी व उसके बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट भी की. घटना 16 अगस्त की रात 8 बजे की बताई जाती है. जब महिला अपने सास-ससुर का खाना लेकर दुकान पर जा रही थी. मामले में मुड़ा की पीड़ित महिला के बयान पर गुरुवार को कांड संख्या 357/20 दर्ज की गई है. जिसमे गांव के ही बलिराम मांझी, सुभाष मांझी, अभिषेक मांझी, दीपक मांझी समेत 15 लोगों को आरोपित किया गया है. साथ ही दर्ज प्राथमिकी में महिला को बेपर्द करने व उसके बेटे सोनू कुमार साह के साथ बेरहमी से मारपीट करने की बात कही गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सक के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आठ लोगों ने बचायी कूद कर जान

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना के हसनपुरा निवासी डॉ पंकज के घर में शुक्रवार की रात्रि लगी भीषण आग में नकद सहित 60 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. जिसमें 15 लाख नगद, 10 लाख के जेवर आदि अन्य सामान शामिल हैं. आग के दौरान घर में फंसे बच्चे व महिला सहित आठ लोगों ने बगल के छत पर कूद कर अपनी जान बचायी. घटना रात्रि तकरीबन एक बजे की बतायी जाती है. डॉ पंकज ने बताया कि तीज को ले महिलाएं पारन के लिये पकवान बना रही थी.

तभी गैस रिसाव से आग लग गयी. डॉ पंकज, दो बड़े भाईयों के परिवार के साथ मकान में रहते हैं. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि क्षण भर में ही दो मंजिला मकान को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया. घर में रखे तीन गैस सिलेंडर के एक-एक कर फटने से मकान में कई जगहों पर दरारें आ गयी है. आगलगी में सोफा-सेट, पलंग, कूलर, फ्रीज, कपड़ा, एससी, कम्प्यूटरराइज पेंट बनाने वाले मशीन, जेवर सहित अन्य कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गया.

सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के पश्चात दो बजे आंदर से अग्निशमन आया. उसके बाद तीन बजे दरौली, पचरुखी तथा चार बजे महाराजगंज से अग्निशमन आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया. घर के नीचे पेंट व हार्डवेयर की दुकान में रखे सामान भी जलकर राख हो गया. राजद प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम ने कहा कि समय से अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची रहती तो इतनी बड़ी क्षति नही होती. स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पहुंच जले हुए संपति का आकलन किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज में स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से पहले हंगामा

0

स्वास्थ्य मंत्री ने पैरा मेडिकल कॉलेज व पीएचसी का किया उद्घाटन

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में 23.33 करोड़ की लागत से निर्मित पारा मेडिकल शिक्षण संस्थान सह छात्रावास का लोकार्पण शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने फीता काटकर किया. वहीं बलिया में भी छह बेड के अतिरिक्त पीएचसी उद्घाटन भी किया. स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडे ने कहा कि जब से मंत्रालय में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेवारी सौंपी गई है, तब से यह खटकती रहती थी कि अपने जिले के लिए कोई अच्छा कार्य करू. जो आज सपना साकार हो गया. उन्होंने बताया कि इसी शिक्षण संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा.सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पारा मेडिकल शिक्षण संस्थान के शुभारंभ से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आगे रोजगार के अवसर प्रदान हो होंगे.

विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की थी. उनके द्वारा आश्वासन मिला था कि जिला बनाने की बात आएगी तो पहली प्राथमिकता महाराजगंज को दी जाएगी. हालांकि उनकी सरकार ने इतनी बड़ी सौगात दे दी हैं. जिनकी कोई व्याख्या नहीं की जा सकती हैं. पूर्व विधायक डॉ कुमार देवरंजन सिंह ने कहा कि महाराजगंज के लिए यह ऐतिहासिक क्षण हैं. यहां के लोगों को इतनी बड़ी सौगात मिली हैं. यहां की जनता इस बेहतरीन कार्य के लिए मंगल पांडे को हमेशा याद करेगी. पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ महाराजगंज को इतनी बड़ी सौगात दी हैं. उनके लिए हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं.

दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने कहा कि महाराजगंज के लाल ने अपने जिले के लिए जो किया है, इसे शायद ही किसी ने सोचा होगा. यह जिले के लिए काफी गौरवान्वित की बात हैं. बताते चले कि 25 जनवरी 2018 को इसका शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ही किया था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, सीवान नगर परिषद उपाध्यक्ष बबलू साह, जदयू नेता डॉ उमाशंकर साहू, डॉ भगवान सिंह, सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा, महाराजगंज अनुमंडलीय उपाधीक्षक डॉ सुजाता सुमब्रई, डॉ अजय सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल, नगर भाजपा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, भाजपा नेता संजय सिंह, ऋसु पांडेय इत्यादि रहे.

स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से पहले हंगामा

महाराजगंज में पारा मेडिकल शिक्षण संस्थान सह छात्रावास का लोकार्पण से पूर्व मंच स्थल पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह के मंच पर लगे बैनर में नाम नहीं दिखने से उनके कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और व्यवस्था के खिलाफ जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि सरकार में स्थानीय विधायक होने के बावजूद भी मंच पर लगे बैनर में उनके नाम अंकित नहीं हैं. बढ़ते हंगामे के बीच स्थानीय गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा में मेडिकल कॉलेज की भूमि का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा के मझौली रोड स्थित कृषि फॉर्म की भूमि पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की जमीन का निरीक्षण शनिवार को सुबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ मंत्री के कुनबे में स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पांडे, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, भी शामिल रहे. मेडिकल कॉलेज के लिये कृषि फार्म की जमीन में से 25 एकड़ की भूमि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है.

WhatsApp Image 2020 08 22 at 7.45.29 PM

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार सरकार ने सीवान की धरती के लिए एक सौगात दी है.  सीवान के इतिहास में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत है. मेडिकल कॉलेज के 500 बेड सहित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के लिए 586 करोड़ 84 लाख रुपया आवंटित की गई है. जिसका निर्माण शीघ्र कर दिया जाएगा. भूमि निरीक्षण के लिए इंजीनियर भी आए हैं. निविदा निकालने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद मैरवा ही नहीं सिवान के आसपास के लोगों को इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना होगा. निरीक्षण के दौरान कॉलेज का नक्शा सहित सारी जानकारी विस्तृत रूप से उन्हें बताया गया. इधर स्वास्थ्य मंत्री के मैरवा पहुंचने से पहले राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने जीरादेई मोड़ पर फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया.

मौके पर डीएम अमित कुमार पांडे, एसडीओ रामबाबू बैठा, जिप अध्यक्ष संगीत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकांत पाठक, प्रो. अभिमन्यू कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामयन मांझी, शिवकुमार मांझी, शर्मानंद राम, विनोद तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, अनुरंजन मिश्र, पैक्स अध्यक्ष बबलू दूबे, भाजपा नेता अनिल कुमार गिरि, बीडीओ आलोक कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, नगर मंत्री मनोज कुमार जयसवाल, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश जायसवाल, सुनील कुमार मद्धेशिया, संजीव कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुरली पटेल, रमेश सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांगों के समर्थन में उठाई आवाज

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय के नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर आल इंडिया एनवाईयू यूनियन के आह्वान पर सभी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग की गई. स्वयं सेवको ने नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक की भी एक मांग पत्र सौंप कर अपनी मांग रखी. जिसमें कार्यकाल को पांच वर्ष और बढाने, सम्मानजनक वेतन देने, स्वयं सेवको के कार्यानुभव को देखते हुए राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है.

अपने पत्र में इनलोगों ने कहा है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में भी हमलोग अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते रहे व लोगों को सुझाव देते रहे व आवश्यक सामग्रियों का वितरण करते रहे. यह कार्य वैसे समय मे हमलोग कर रहे है जब कि सभी लोग अपने अपने घरों में दुबके ही. इसके अलावे इनलोगों का कहना है केंद्र व राज्य सरकार के किसी भी बेहाली में हमलोगों को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाय व सरकारी बीमा भी करवाया जाए. ताकि हमलोगों के परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो सके. मांग करने वालों में कविता कुमारी, लोकेश कुमार, रिंकी कुमारी, उदय कुमार, संदीप कुमार सिंह, लोकेश कुमार आदि प्रमुख है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खाने को रोटी नहीं, इनकम टैक्स ने मारा छापा तो निकली 100 करोड़ की मालकिन

0

डेस्क : कहते है जब ऊपर वाला देता है तो पूरा छप्पर फाड़ के देता है,पर ज़रूरी नहीं की इंसान को वो मिल भी जाये, क्यूंकि जब किस्मत मे नहीं होता है तो सामने पड़ी चीज़ भी हाथ नहीं आती है, आज हम आपको संजू देवी के बारे मे बताने जा रहे है, पति की मौत के बाद संजू देवी के कमाई का कोई जरिया नहीं है और दो बच्चों को पालने के लिए खुद ही मजदूरी करती हैं. संजू देवी खेती के अलावा जानवर पालकर गुजारा करती हैं।

दरअसल मामला कुछ ऐसा ही है, जयपुर में इनकम टैक्स विभाग को 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है पर परिवार चलाने के लिए पाई-पाई की मोहताज है. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर दिल्ली हाईवे पर 100 करोड़ से ज्यादा की कीमत की 64 बीघा जमीन खोज निकाली है जिसकी मालकिन एक आदिवासी महिला है और उसे यह भी पता नहीं है कि उसने जमीन कब खरीदी और कहां पर है? इनकम टैक्स विभाग ने इन जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दंड गांव में पड़ने वाली इन जमीनों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बैनर लगा दिया है !और इस बेनर पर लिखा है, बेनामी संपत्ति निषेध अधिनियम के तहत इस जमीन को बेनामी घोषित करते हुए आयकर विभाग अपने कब्जे में ले रहा है. 5 गांव के 64 बीघे की जमीन पर लगे बैनरों पर लिखा हुआ है कि इस जमीन की मालकिन संजू देवी मीणा हैं. जो इस जमीन की मालकिन नहीं हो सकती हैं, लिहाजा इस जमीन को इनकम टैक्स विभाग फौरी तौर पर अपने कब्जे में ले रहा है।

जब इस मामले की जाँच पड़ताल की गयी तो दीपावास गांव में पहुंची तो संजू देवी मीणा ने कहा कि उसके पति और ससुर मुंबई में काम किया करते थे. उस दौरान 2006 में उसे जयपुर के आमेर में ले जाकर एक जगह पर अंगूठा लगवाया गया था. मगर उनके पति की मौत को 12 साल हो गए हैं और वह नहीं जानती हैं कि कौन सी संपत्ति उनके पास है और कहां पर है. पति की मौत के बाद ₹5000 कोई घर पर दे जाता था जिसमें से ढाई हजार रुपए फुफेरी बहन साथ रखती थी और ढाई हजार मैं रखती थी, लेकिन कई साल हो गए अब पैसे भी देने कोई नहीं आता. मुझे तो आज ही पता चला कि मेरे पास इतनी संपत्ति है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि दिल्ली हाईवे पर बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई के उद्योगपति आदिवासियों के फर्जी नाम पर जमीन खरीद रहे हैं. इनका सिर्फ कागजों में लेन-देन हो रहा है. कानून के मुताबिक, आदिवासी की जमीन आदिवासी ही खरीद सकता है. कागजों में खरीदने के बाद यह अपने लोगों के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी साइन करा कर रख लेते हैं. इसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने इसके असली मालिक की खोजबीन शुरू की तो पता चला की जमीन की मालकिन राजस्थान के सीकर जिले के नीम के थाना तहसील के दीपावास गांव में रहती हैं. पहाड़ियों के नीचे बसे इस गांव में पहुंचना आसान नहीं है।

source- biharjai

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीओ ने किया 12 आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन

0

प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- बड़हरिया में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सीओ गौरव प्रकाश ने 12 लाइसेंसधारियों के आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त से चल रहे आग्नेयास्त्रों के इस भौतिक सत्यापन के तहत 60 आग्नेयास्त्रों का सत्यापन हो चुका है.सीओ श्री प्रकाश ने बताया कि यह भौतिक सत्यापन 27 अगस्त तक चलेगा.सभी बंदूक लाइसेंसधारियों को अपने आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है.इस मौके थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सूर्यप्रकाश सिंह के अलावे राजेंद्र यादव, जवाहर प्रसाद आदि लाइसेंसधारी मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!