33.9 C
Siwān
Sunday, July 20, 2025
Home Blog Page 2803

डॉक्टर अशरफ कोरोना योद्धा की भूमिका निभाते खुद हो गए कोरोना संक्रमित

0

फिर दिए कोरोना को मात

परवेज़ अख्तर/सिवान:- बड़हरिया में कोरोना महामारी के इस दौर में कई पदाधिकारियों के पुरुषार्थ,समर्पण,निष्ठा,कर्मठता व प्रतिबद्धता उभरकर सामने आ रहे हैं. इन तमाम मानवीय मूल्यों के चलते इनकी चर्चा कोरोना वारियर्स के रुप में हो रही है. इन्हीं कोरोना फाइटर्स में डॉ अशरफ अली का नाम चर्चा में रहा है. वे14 मार्च से ही कोरोना संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच में जुटे थे. लेकिन सात अगस्त को उनकी जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी. उसके बाद वे 14 दिनों के होम कोरेंटिन में चले गये.

20 अगस्त को रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में वे नेगेटिव पाये गए. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए डॉ अशरफ अली ने बताया कि उन्हें अभी कमजोरी महसूस हो रही है. इसलिए वे आगामी चार-पांच दिनों बाद ही अपने क्रियाकलापों में सक्रिय हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से दूरी नहीं बनाये.कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बचें. साथ ही, उसे उन्हें नैतिक रुप से प्रोत्साहित करें. मोरली बुस्टअप करना कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रामबाण होगा. यह सभी इलाजों में सर्वोपरि है. बहरहाल, डॉ अशरफ अली कोरोना की जंग जीत चुके हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीआरसी के समीप यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति हुई बाधित

0

परवेज अख्तर/सिवान :- बसंतपुर मुख्यालय के बीआरसी के समीप शुक्रवार की सुबह यूकेलिप्टस का पेड़ ग्यारक हजार वोल्ट के तार को तोड़ते हुए औंध गया. गनीमत रही की इस दौरान कोई हादसा नही हुआ. पेड़ के गिरने से एक पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने के बाद बसंतपुर के कुछ जगहों की विद्युत-आपूर्ति बाधित हो गई. पेड़ गिरने के बाद कुछ लोगों ने पेड़ की चोटी-मोटी टहनियों को काट लिया.

सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे व बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए प्रयास में जुट गए. लाइनमैन मनौवर हुसैन के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद ग्यारह हजार वोल्ट के तार को जोड़ा. उसके बाद शुक्रवार की शाम बिजली आपूर्ति बहाल हुई. बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जलालपुर में हुए मारपीट में इलाज के दौरान एक की मौत

1
dead

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में नौ अगस्त को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक महिला की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच मे मौत हो गई. गुरुवार को देर शाम महिला का शव आते ही कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि 10 अगस्त को दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई. एक पक्ष के लाल मुनी देवी ने पटीदार लोहा महतो, राजमणि देवी, पिंकी कुमारी, ललिता, सुजीत कुमार, अजीत कुमार एवं संदीप कुमार को आरोपित करते हुए थाना कांड संख्या 338/20 दर्ज कराते हुए बताई छत पर जाली लगावा रही थी.

आरोपितों ने एक राय होकर लाठी डंडे से मार् कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोहा महतो ने वीरेंद्र महतो, निर्मला देवी, कुंभा देवी, रंजन महतो, बंधु महतो को आरोपित करते हुए थाना कांड संख्या 339/20 दर्ज कराते हुए तलवार से मार कर घायल करने का आरोप लगाया है. लाल मुनी देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीगंज से पटना रेफर कर दिया. जबकि लोहा का इलाज बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. जहां बसंतपुर पुलिस पहुंचकर फर्द बयान लिया. उधर लालमुनी देवी का इलाज लगातार पटना पीएमसीएच में चल रहा था. गुरुवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

असमाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा, आक्रोश

0

एसडीओ व एसडीपीओ पहुंच लोगों को कराया शांत

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत अंबेडकर चौक पर लगे डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गुरूवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. शुक्रवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर चौक पहुंच लोगों ने सिसवन सीवान स्टेट हाईवे व चैनपुर रसूलपुर स्टेट हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया.

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ नीलम, सीओ इंद्रवंश राय, चैनपुर थाने के एसआई गणेश चौहान, सिसवन थानाघ्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जुट गए. इधर प्रदर्शन कर रहे लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी करने, अंबेडकर गुंम्बद में सीसीटीवी कैमरा लगाने, क्षतिग्रस्त मूर्ति को तत्काल मरम्मती करने, नाइट गार्ड की तैनाती करने, सोलर लाइट की व्यवस्था कराने तथा प्रतिमा की चारों तरफ से स्टील का ग्रिल लगाकर घेराबंदी कराने की मांग पर अड़े रहे.

वहीं माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने मूर्ति तोड़ने की घटना की निंदा करते हुए वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि जब-जब भाजपा की सरकार केंद्र में आती है, असामाजिक तत्वों की संख्या बढ़ जाती है. वहीं स्थानीय प्रशासन की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराया. एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि बाबा साहब राष्ट्र के धरोहर हैं. मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चार नए पीएसएस का मुख्यमंत्री वीसी के माध्यम से उद्घाटन करेंगे कल

0

परवेज अख्तर/सिवान :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से चार नए पावर सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. चार पीएसएस बिदुसार, रामनगर, सिसवा व हथौजी में बनकर तैयार हैं.बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए विभाग शनिवार से चार नए पीएसएस से बिजली की सप्लाई शुरू कर देगा. जानकारी के अनुसार एक पीएसएस लगभग 15 हजार उपभोक्तओं को बिजली की सप्लाई की जाएगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि चार पीएसएस का शनिवार को मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. चार पीएसएस पचरुखी प्रखंड के सिसवा, नौतन प्रखंड के हथौजी, सिवान सदर के बिदुसार व शहर के रामनगर में बना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पकड़ी सुल्तान गांव के होटल में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

0
aag

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी सुल्तान गांव में नहर पुल समीप स्थित छोटे इमाम के कर्कटनुमा चाय, मिठाई की दुकान में गुरुवार की रात आग लग गई, जिससे पांच हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि छोटे इमाम एक सप्ताह पूर्व हसमुद्दीन अंसारी के पुत्र रफीक अंसारी से दुकान खरीदे थे। समाचार प्रेषण तक कोई प्रशासनिक पदाधिकारी जांच को नहीं पहुंचा था और न ही दुकान मालिक द्वारा थाने में आवेदन ही दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा में शराब की बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रानीवारी के समीप मांझी- ली मुख्य सड़क पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विभिन्न क्षेत्रों में शराब बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि मड़सरा ,नंदा टोला धनौता आदि क्षेत्रों में शराब का धंधा खूब हो रहा है। प्रशासन को सूचना देने पर शराब की बरामदगी भी हो रही है। इसके बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ऐसे में पुलिस की मिलीभगत के कारण ही यह धंधा यहां जोरों पर है। प्रदर्शन करने वालों में राजू यादव ,विशाल यादव, मनोज यादव, शैलेश महतो, संदीप महतो, माधव यादव, सोनू महतो, रंजीत यादव आदि ग्रामीण शामिल थे। इस संबंध में दारौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोई विवाद हुआ था। इस कारण लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस के पहुंचने के पहले ही जाम हट गया था। लगातार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा मेंं चाकू मार बाइक व रुपये की लूट, दो घायल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना के तरवारा हाता टोला गांव के पास एसएच 73 पर गुरुवार की रात्रि बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने काम कर घर वापसी कर रहे दो मजदूरों को चाकू मारकर घायल कर दिया और उनकी बाइक, मोबाइल व पास में मौजूद कुछ रुपये लेकर फरार हो गए। घायलों की शिनाख्त रौजा गौर निवासी अनवर हुसैन और रुधि यादव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनवर हुसैन को पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घायलों को पेट में चाकू लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अनवर हुसैन और रुधि यादव अपाची बाइक से सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव से सेंट्रिग का काम अपने घर लौट रहे थे। तभी एक अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने तरवारा हाता टोला के पास रोक कर चाकू से हमला कर उनकी अपाची बाइक, मोबाइल और रुपये लूट लिए।

घायलों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।घायलों का बयान पुलिस ने सदर अस्पताल में दर्ज किया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लूट की घटना को लेकर पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डिपल हत्या मामले में पति व ससुर को जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीदचक निवासी सुधीर कुमार सिंह की पत्नी डिपल कुमारी की हत्या मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात मृतका के पति सुधीर सिंह एवं सुसर रामस्वरूप सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि मृतका के भाई मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा निवासी अभिषेक सिंह ने बहन की हत्या मामले में मृतका के पति, श्वसुर,समेत सास राजकिशोरी देवी व देवर राहुल सिंह उर्फ बुलेट सिंह को आरोपित किया था। उसने ससुराल वालों पर बुलेट बाइक व दो लाख रुपये मांग करने का आरोप लगाया। इस संबंध में उसकी बहन ने अनहोनी की आशंका जता अपने मायके सूचना दी थी। इस दौरान 11 अगस्त से उसकी बहन गायब थी। इस मामले में अभिषेक ने डिपल की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में मुखिया ने किया सड़क का उद्घाटन

0
sadak

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के नौतन पंचायत में 3 लाख 4 हजार 840 रुपये की लागत से बनी 240 फिट लम्बी ईंटकरण सड़क का उद्घाटन स्थानीय मुखिया कृष्णा प्रसाद ने किया. उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि इस सड़क के निमार्ण से नौतन के लोगों को सुविधा हो गई है. इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रभा देवी, सचिव शिला देवी, जेई सद्दाम हुसैन, विरेंद्र प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, रत्नमणि, विजय राम सहित स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!