परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में दूसरे दिन गुरुवार को एमएच नगर थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के उपस्थिति में क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया. विस चुनाव में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को ले प्रशासन द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया. जहां क्षेत्र 41 अनुज्ञप्तिधारीयों ने संबंधित स्थल पहुंचकर अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन करवाया. वहीं बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि यह सत्यापन 27 अगस्त तक किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्र के लाइसेंसीधारी उपस्थित रहे.
माले नेता व पूर्व मुखिया की हार्ट अटैक से हुई मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत की मुखिया गीता देवी के पति व पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राम कि गुरुवार को संध्या चार बजे दिल के दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनकी मौत से सभी लोग आश्चर्यचकित है. क्योंकि उन्हें पूर्व से कोई बीमारी का लक्षण नहीं था. परिजनों ने बताया कि वह बाहर कई क्षेत्र से लौट कर आए भोजन किए और आराम करने के दौरान ही उनका हार्ट अटैक हो गया रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी.
उनके मौत से परिजनों के साथ भाकपा माले के सभी कार्यकर्ता सदमे में है तथा क्षेत्र के लोगों के बीच निराशा का भाव है. ओम प्रकाश राम सिर्फ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के बीच ही नहीं बल्कि अन्य दलों के लोगों के साथ ही मैत्रीपूर्ण व्यवहार था कामरेड होते हुए भी विवादों को सुलझाने में ही ज्यादा महत्व रखते थे. इसी वजह से बभनौली पंचायत में उनका परिवार तीसरी बार मुखिया के रूप में चुना गया था. प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा, जयराम यादव, जोगेंद्र कुशवाहा उनकी अशोक प्रजापति राजेंद्र राम अशोक ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनके मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
महाराजगंज में युवक ने नहर में कूद किया आत्महत्या की प्रयास
जहर खाने के बाद नहर में जान देने की कोशिश कर रहा था युवक
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामापाली रेलवे नहर पुल के समीप एक युवक ने जहर खाकर और नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव निवासी उमाशंकर दुबे के 40 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश दुबे के रूप में हुई है. बताते चलें कि नहर में कूदने के बाद युवक डूबने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने डूब रहे युवक को नहर से बाहर निकाला. नहर से बाहर निकालने पर युवक ने बताया कि वह जहर खाया है और उसके पेट में तेज दर्द हो रहा है. ग्रामीणों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया और एंबुलेंस बुला कर प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर स्वास्थ्य हेतु सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया हैं.
मैरवा में सांप काटने से इकलौते पुत्र की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सकरा मुहल्ले के एक 14 वर्षीय किशोर की गुरुवार की सुबह सांप काटने से मौत हो गई. वह अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था. मृतक सकरा के राघव प्रजापति का 14 वर्षीय पुत्र रवि प्रजापति है. परिजनों ने बताया कि सुबह सोकर बिस्तर से नीचे पैर रखने के दौरान उसे सांप ने काट लिया. परिजन उसे आनन फानन में लेकर रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
सिवान में अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के समीप सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर बुधवार की देर शाम बाइक के संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर वाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. इधर आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए. जहां घायल का इलाज चल रहा है. घायल थाना क्षेत्र के सरौत गांव निवासी फागु महतो का पुत्र बिंदु कुमार महतो है.
वहीं दूसरी तरफ गुरुवार की सुबह सिसवन मांझी स्टेट हाईवे पर गंगपुर सिसवन के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. तब घायल महिला को इलाज के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां महीला की इलाज चल रही है. घायल महिला गंगपुर सिसवन निवासी विजय बहादुर सिंह की पत्नी बिंदा देवी बताई जाती है.
मैरवा में डीएम ने बनने वाले मेडिकल कालेज की भूमि का किया निरीक्षण
22 को स्वास्थ्य मंत्री कर सकते है शिलान्यास
परवेज अख्तर/सिवान :- गुरुवार को डीएम अमित कुमार पांडे ने मैरवा के भोपतपुरा गांव के कृषि फार्म में बनने वाले मेडिकल कालेज की भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट किया कि साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था बनाये रखने का शख्त निर्देश दिया. डीएम का यह दौरा 22 अगस्त को राज्य से आने वाले स्वास्थ्य मंत्री को ध्यान में रखकर किया गया है. बताया जा रहा है कि 22 अगस्त को मेडिकल कालेज के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार के मंत्री एवं सचिव स्तर के पदाधिकारियों का दौरा हो सकता है. इस दौरान बीडीओ आलोक कुमार, सीईओ दिव्य राज गणेश, ईओ कुमारी अर्चना सिविल सर्जन के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
पचरुखी में अधेड़ की डूबकर मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गहिरववाड़ी गांव के निवासी ऋषिदेव सिंह (55) गुरुवार की सुबह चंवर वाले तालाब में नहा रहे थे. इसी दरम्यान वह गहरे पानी में चले गये और डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने शव को निकाल कर दाह संस्कार कर दिया.
मुखिया के पक्ष में सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर
मामला महुअल महाल गांव की
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मुखिया अनुप मिश्र पर गांव की दो सगी बहनों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोप के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये. गुरुवार को पकड़ी पंचायत के महुअल महाल स्थित काली मंदिर के परिसर में सैकड़ों गांव के महिला पुरुषों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला प्रशासन से मुखिया पर लगाये गये आरोप को हटाने की मांग की. लोगों बताया कि मुखिया अनुप मिश्र एक सजन ब्यक्ति है. उन्होंन लोगों के कहने पर जनहित में बिते दिनों जर्जर सरकारी मार्ग में ईट का टुकड़ा डालवाया जा रहा था. ताकि लोगों को राह चलने में परेशानी न हो. तभी गांव के ही एक ब्यक्ति के शह पर दो सगी बहनों द्वारा मुखिया पर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगा दिया.
जो सरसर गलत व बेबुनियाद है. प्रशासन इसे निष्पक्ष जांच करें. महिलाओं ने कहा कि हमारा मुखिया इस क्षवि का नहीं है. अगर शीघ्र प्रशासन मुखिया पर लगाये गये आरोप को खारिज नहीं करती है तो हमलोग न्याय के लिये सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगें. विरोध प्रदर्शन करने वालों में प्रभावती देवी, वीरेन्द्र मिश्र, धर्मेन्द्र पांडेय, सतेंद्र पांडे, हरिशंकर पटेल, राजेंद्र पांडे, अदालत पांडे, रामबाबु पांडेय, सुदामा पांडेय, रजन देवी, बेबी देवी, देवपति देवी, तारा देवी, शांति देवी, देवान्ति देवी, सीता देवी, लक्ष्मीना देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.
उलाहना देने गई महिला के साथ की मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थान क्षेत्र के कन्हौली गांव में उलाहना देने गई एक महिला के साथ गांव के ही 5 लोगों ने मारपीट की. घटना रविवार की शाम की बताई जाती है. मामले में पीड़ित महिला व कन्हौली के मोहन मिश्रा की पत्नी प्रियंका मिश्रा के बयान पर बुधवार को कांड संख्या 355/20 दर्ज की गई है. जिसमे गांव के पुलस्य मिश्रा, पंकज मिश्रा, पवन मिश्रा समेत 5 लोगों पर उलाहना देने पर मारपीट करने, मंगलसूत्र व झुमका छीन लेने व बचाने आये पति से भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.
अपराधियों ने बाइक सवार के साथ मारपीट कर मोबाइल व दस हजार रूपए छीने
परवेज अख्तर/सिवान :- भगवानपुर हाट के मराछी गांव में बुधवार की रात एक बाइक सवार को ओवरटेक कर अपराधियों ने मारपीट उसके मोबाइल और दस हजार रूपए छीन लिए. बाइक सवार लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जगतपुर बंगरा गांव के सनोज कुमार राम के शोर मचाने पर लोगों ने पीछा करके दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि दो अपराधी फरार हो गए. उनके पास से दो बाइक बरामद हुआ.
पकड़े गए अपराधी जनता बाजार थाने के दयालपुर गांव का पवन कुमार व लहलादपुर गांव का बिट्टू कुमार है. इस मामले में चार अपराधियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने पकड़े गए दोनों अपराधियों को गुरुवार को जेल भेज दिया. फरार हुए दोनों अपराधियों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. सनोज जनता बाजार थाने के पंडित पुर से बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी यह घटना घटी.