29.8 C
Siwān
Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 2806

कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों को दी जाएगी साइकोलॉजिकल सपोर्ट ट्रेनिंग

0
  • ऑनलाईन ट्रेनिंग के माध्यम से बढ़ाया जायेगा चिकित्सा अधिकारियों का हौसला
  • यूनिसेफ द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति से समन्वय स्थापित कर दी जायेगी ट्रेनिंग
  • निमहांस के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे चिकित्सक

छपरा: कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सक और फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रहें है। कोरोना के उपचाराधीन मरीजों के उपचार में अपनी महती भूमिका अदा कर रहें है। इस दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे है। इससे अन्य चिकित्सकों और कर्मियों के मन में भी डर बन रहा है। लेकिन इस परिस्थिति में भी सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अपना ड्यूटी कर रहें है। ऐसे में यह देखने को मिल रहा है कि कोरोना शिकार हो रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ भी सामाजिक भेदभाव किया जा रहा है। इस दौरान उनके हौसलों को और बढ़ाने की जरूरत है। इसको लेकर यूनिसेफ बिहार के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति से समन्वय स्थापित कर आईजीआईएमएस पटना, नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ मेण्टल हेल्थ एण्ड न्यूरो साइंसेस (निमहांस),बैंगलोर के सहयोग से साइकोलॉजिकल सपोर्ट(मानोवैज्ञानिक समर्थन) और सामाजिक भेदभाव विषय पर सारण प्रमंडल के तीन जिलों के चिकित्सा पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। इसको लेकर यूनिसेफ की ओर से सारण के क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रत्ना शरण को पत्र भेजा है तथा तैयारी शुरू कर दी गयी है।
जूम एप के माध्यम से दिया जायेगा प्रशिक्षण

क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ रत्ना शरण ने बताया कि यह प्रशिक्षण जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन दिया जायेगा। प्रशिक्षण में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के सभी अस्पतालों सदर अस्पताल,  रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण दो घंटों का होगा। प्रशिक्षण में साइकोलॉजिकल सपोर्ट, महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, समुदाय को जागरूक करना, सामाजिक भेदभाव समेत अन्य विषयों पर जानकारी दी जायेगी।
आशा और एएनएम को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

इसके पूर्व मई महीने में यूनिसेफ और राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से राज्य के सभी आशा कार्यकर्ता और एएनएम को साइकोलॉजिक सपोर्ट और सामाजिक भेदभाव पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब जिला से लेकर पीएचसी स्तर पर चिकित्सकों को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा।

28 अगस्त को होगा प्रशिक्षण

क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने बताया कि यह प्रशिक्षण 28 अगस्त को होगा। जिसमें जूम के माध्यम से तीनों जिलों के चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जायेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इसमें सारण प्रमंडलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थू भी शामिल होंगे। सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। प्रशिक्षण की शुरूआत डॉ. रत्ना शरण करेंगी। प्रशिक्षण के उदेश्य पर  यूनिसेफ बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. शैयद हबे अली,  मुख्य बिन्दुओं पर सारण के प्रमंडलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थू अपनी बातों को रखेंगे। कोविड-19 महामारी में साइकोलॉजिकल सपोर्ट विषय पर  निमहांस बैंगलौर के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. जनार्धन एन, महामारी और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर  आईजीआईएमएस पटना के मनोरोग विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. राजेश कुमार,  सामुदायिक जागरूकता और परामर्श विषय पर आईजीआईएमएस पटना की नैदानिक मनोचिकित्सक प्रिया कुमार, कोविड-19 से संबंधित स्टिग्मा(कलंक) और सामाजिक भेदभाव विषय पर यूनिसेफ बिहार के कम्यूनिकेशन फॉर डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट मोना सिन्हा चिकित्सकों को प्रशिक्षण देंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आपदा के समय मंदिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्वारे से सूचना दी जाए कि क्या करें और क्या न करें: श्री व्यास

0
  • वेबिनार के माध्यम से धर्मगुरुओं ने लोगों से की अपील
  • बिहार राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने आपदा से निपटने पर की चर्चा
  • बाढ़ और आपदा से निपटने में सहयोग करने की कही गयी बात
  • हजी सनाउल्लाह प्रमुख ईदारे शरिया एवं ब्रह्मकुमारी वी. के. ज्योती ने भी दिए संदेश

पटना: बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यूनिसेफ और बीआईएफसी (बिहार इंटर फेथ फोरम फॉर चिल्ड्रेन) ने बिहार में बाढ़ और आपदा से निपटने में धर्मगुरुओ की भूमिका पर एक वेबिनार का आयोजन किया. बाढ़ और आपदा के दौरान ख़ासतौर से बच्चों एवं महिलाओ तक जानकारी और मदद पहुँचाने की जरूरत पर बल दिया गया.

WhatsApp Image 2020 08 20 at 5.50.24 PM

वेबिनार की शुरुआत में यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने बीआईएफसी के बारे में संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा कि बीआईएफसी सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश का एक अनूठा मंच है जहाँ सभी धर्मों के प्रतिनिधि एक साथ बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत हैं और जागरूकता फैलाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि “बीआईएफसी के चार सिद्धांत है – स्वैच्छिक मंच, सर्व धर्म सम-भाव धर्मगुरुओं के द्वारा नेतृत्व, अधिकार आधारित कार्यशैली और वंचित समाज का उत्थान।

WhatsApp Image 2020 08 20 at 5.50.23 PM

धर्मों के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में करें मदद

बिहार राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने वेबिनार को संबोधित करते हुए एक उदाहरण दिया कि जिस प्रकार मोतिहारी जिले के गांवों में गर्मी के मौसम में मंदिर और मस्जिद से लोगों से अपील की जाती हैं कि रात के आठ बजे तक खाना बना लें, रात में दिया जलाकर न सोएं आदि। जन जागरुकता फैलाने में धर्मगुरुओं का योगदान महत्वपूर्ण होता है। इसी प्रकार इस समय हम सभी कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। इसके बारे में सभी धर्मों के प्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में मदद करे।

महामारी में सतर्कता जरुरी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के पूर्व सदस्य मुज़्फ्फर अहमद ने कहा कि पोलियो के भारत से उन्मूलन में धर्मगुरुओं ने अहम भूमिका निभाई थी। आपदा से कम से जान – माल की क्षति हो इसके लिए धर्मगुरु आपदा पूर्व तैयारियों के लिए जरूर अपील करें। इस कोरोना वायरस महामारी में लोगों से अपील करें कि मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी बनाएं रखें।क्योंकि लोग न सिर्फ इनकी बातों को सुनते हैं बल्कि उसका पालन भी करते हैं।

इन्सान की मदद करना हमारा फर्ज़ है

इदारे शरिया के हाजी सनाउल्लाह ने कहा कि “बिहार का एक हिस्सा बाढ़ग्रस्त होता है और दूसरा सूखाग्रस्त”। इस वर्ष भी राज्य का एक बड़ा क्षेत्र बाढ़ से ग्रसित है राहत पहुंचाने में हम धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम सभी इंसान हैं और इंसानियत को आगे ले जाना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने अपील करते हुए कहा ‘‘आप अपने ज़ानिब से जो मदद होती है वह करें. वहां न देखें कि हिन्दु मुस्लिम ईसाई कौन है. इन्सान हैं,.इन्सान की औलाद हैं और इन्सान की मदद करना हमारा फर्ज़ है’’.

आपदा का असर बच्चों के मन मस्तिष्क पर भी पड़ता है

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पटना की बी के ज्योति ने कहा “धर्मगुरुओं का कार्य केवल धार्मिक प्रचार प्रसार तक सिमित न रहे। उन्हें समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए व समाज के कमज़ोर तत्वों के उत्थान हेतु कार्यों में मदद करनी चाहिए।” आपदा के समय इनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। आपदा का असर बच्चों के मन मस्तिष्क पर भी पड़ता है। उन्हें उनकी मनःस्थिति से निकाल उम्मीद जगाना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें अपनी जिंदगी फिर से शुरू करने में मदद मिलेगा. इससे पूर्व सब धर्म गुरु अलग-अलग थे मगर इस मंच से ( बिहार इंटर-फेथ फोरम फॉर चिल्ड्रेन) साथ आ गये हैं.

जमात इस्लामी ए हिंद के मोहम्मद शहजाद ने कहा कि “बाढ़ प्रभावित इलाकों में हमारी संस्था लोगों तक राशन किट, दवा, मच्छरदानी और दूसरी जरूरी वस्तुएं पहुंचा रही है।”

आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है

यूनिसेफ के आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ बंकू बिहारी सरकार ने कहा कि “प्राकृतिक आपदाओं से हम जीत नहीं सकते। हम बस इसके प्रभावों को कम कर सकते हैं। इसके लिए हमें आपदा पूर्व तैयारियां करनी चाहिए।”

बिहार राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के डॉ पल्लव ने “बाढ़ के दौरान बच्चों की शिक्षा, सुरक्षित शनिवार” पर एक प्रस्तुतिकरण दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित शनिवार का उद्देश्य बच्चों में आपदा प्रबंधन की संस्कृति विकसित करना है। बच्चों के बीच मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है जिससे आपदा से लड़ने के लिए उनका कौशल विकसित होता है।

यूनिसेफ के आपदा प्रबंधन सलाहकार घनश्याम मिश्र ने “आपदा में बाल सुरक्षा” पर प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा कि “आपदा के समय लोग दिनचर्या में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि बच्चे उपेक्षित हो जाते हैं। और इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते है। इसलिए राहत शिविरों में बच्चों का पंजीकरण किया जाना चाहिए जिससे कि बच्चों की रक्षा की जा सके। आगे उन्होंने बाढ़ के तात्कालिक प्रभाव जैसे कचरा, गंदगी, बीमारी आदि का जिक्र किया। उन्होंने साफ पानी और इसकी गुणवत्ता जांच करने के तरीकों की जानकारी भी साझा की।

“मॉनसून के दौरान डूबने से होने वाली मौत” विषय पर प्रस्तुतिकरण देते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के डॉ जीवन ने कहा कि 2016 में राज्य भर में आपदा से 254 मौतें हुई थी जिनमें से 251 लोगों की मौत पानी में डूबकर हुई थी। नाव से यात्रा करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि नाव पंजीकृत हो, नाव ओवरलोडेड न हो और न ही उस पर कोई जानवार सवार हो। यदि बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें।

वज्रपात पर प्रस्तुतिकरण देते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधत प्राधिकरण की डॉ मधुबाला ने कहा कि “इस वर्ष राज्य में वज्रपात से अभी तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लोग इस बात का ध्यान रखे कि बारिश में बिजली के खंभे के पास खड़े न हो, लोहे की डंडी वाले छाता का उपयोग न करें। यदि संभव हो तो किसी घर में शरण लें या पैर के नीचे बोरा रखें और कानों पर हाथ रख नीचे बैठ जाएं।”

राज्य आपदा अनुक्रिया बल के सेकेंड इन कमांड श्री के के झा ने “सर्प दंश प्रबंधन” पर प्रस्तुति देते हुए कहा कि भारत में हर साल लगभग 45,000 लोगों की मौत सर्प दंश के कारण होती है। इसमें से 50 फीसदी मौतें जहर नहीं बल्कि घबराहट की वजह से होती है। सांप काटने की दशा में पहले यह पहचान करना चाहिए कि सांप जहरीला है या नहीं। यह जानने का तरीका सर्प दांत के निशानों की संख्या है। यदि दांत के निशान दो है तभी सांप जहरीला है.
इस वेबिनार में सेवा केंद्र के फादर अमल राज, गायत्रीपीठ से नीलम सिन्हा और चंद्र भूषण, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के दलजीत सिंह तथा अनिसुर रहमान ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन बिहार राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की डॉ मधुबाला ने किया। यूनिसेफ की संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया

इस वेबिनार में कुल 98 लोगों ने भाग लिया जिसमें, बीआईएफसी से जुड़े धर्मगुरु आध्यात्मिक और धार्मिक संगठनो के कार्यकर्ता , बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और यूनिसेफ़ , विकसार्थ शामिल थे

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब पीने के जुल्म में हुआ गिरफ्तार तो पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई

0
  • छोटे-छोटे अपराधियों को पकड़ कर पीठ थपथपा रही है पुलिस, बड़े-बड़े अपराधी दे रहे है बड़ी- बड़ी घटना को अंजाम
  • सिवान में बड़े-बड़े तस्कर को नही, शराबी को पकड़ रही है पुलिस

परवेज़ अख्तर/सिवान : इन दिनों सिवान पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। पुलिस के अनुसार जिले में गश्ती लगातार जारी है। छोटे-बड़े अपराधी बख्से नही जायेंगे। लेकिन पुलिस का यह कथन साफ उल्टा देखने को मिल रहा है। पुलिस छोटे-छोटे मारपीट व न्यायालय के फाइलों में फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ कर जेल तो जरूर भेज रही है। भले ही बड़े-बड़े अपराधी सड़कों पर खुलेआम घूम कर बड़ी -बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। लोगों में दहशत का माहौल कायम है लेकिन पुलिस छोटे-छोटे पियक्कड़ों को पकड़ रही है और बड़े-बड़े शराब के तस्कर खुलेआम शराब की तस्करी करने से बाज नही आ रहे है।

इसी कड़ी में बुधवार की रात सिवान जिले के मैरवा थाना की पुलिस ने एक पियक्कड़ को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। गिरफ्तार ब्यक्ति इसी थाना क्षेत्र के छोटकी बभनौली गांव निवासी राज कुमार तुरहा है जो चूरन तुरहा का पुत्र है।गिरफ्तार राजकुमार चौहान ने बताया कि पुलिस ने मुझे शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया तथा मुझे इतना बेरहमी से पिटाई किया गया है कि मेरी हालत बिल्कुल खराब है।

उधर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति शराब पीकर रोड पर हंगामा कर रहा था जिसे ग्रामीणों की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया है बहरहाल चाहे जो हो गिरफ्तार व्यक्ति की हालत पुलिस की पिटाई से बहुत ही खराब है जिसे इलाज के लिए गुरुवार की दोपहर सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम ने गिरफ्तार व्यक्ति का इलाज किया बाद में पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ न्यायधीश ने उसे रिमांड पर लेते हुए जेल की हवा खिला दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जामो बाजार पुलिस ने महीनों से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो बाजार थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने थाना क्षेत्र के लाला हाता गांव में छापेमारी कर थाना कांड संख्या 77/19 के नामजद अभियुक्त राम प्रसाद महतो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित धारा 307 का नामजद अभियुक्त है जो कई महीनों से फरार चल रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर जामो बाजार थाना पुलिस ने यह कारवाई की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अन्नप्राशन दिवस पर माताओं के बीच पोषण की महत्व पर हुई चर्चा, छह माह से ऊपर के बच्चों को दी गई अनुपूरक आहार

0
  • बच्चों के पोषण का रखा जा रहा विशेष ख्याल
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पहुंचा रही हैं सेवाएं
  • कोरोना वायरस के प्रति सजग और सतर्क रहने की जरूरत

छपरा: कोविड-19 संक्रमण के बीच बच्चों के पोषण का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस के कर्मी प्रयासरत हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। इस बीच में बच्चों के पोषण का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस आयोजित कर पोषण की विशेषता व महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही छह माह से ऊपर के बच्चों को अनुपूरक आहार दी गई। सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है।

WhatsApp Image 2020 08 19 at 7.43.15 PM

अनुपूरक आहार की जरूरतों पर हुई चर्चा

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया अन्नाप्राशन दिवस के असवर पर 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी। 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की सलाह दी गयी। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की बात बताई गयी। चावल, रोटी, दाल, हरी सब्जी, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थों की पोषक तत्वों के विषय में चर्चा कर अभिभावकों को इसके विषय में जागरूक किया गया । आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा 7 माह एवं इससे बड़े उम्र के ऐसे बच्चें जिनको खाने की आदत है, उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया। इसके अलावा सेविकाएं खाने की इच्छा के संकेतों को पहचानकर साफ़ हाथ या चम्मच से खाना खिलाया।

कोरोनावायरस के प्रति सजग व सतर्क रहने की जरूरत

अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बच्चों के परिजनों को कोरोनावायरस के प्रति सजग व सतर्क रहने के लिए सचेत किया गया । साथ ही सेविकाओं द्वारा बताया गया कि बच्चों को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ करें । उसके बाद ही बच्चों को छुए ताकि किसी तरह के संक्रमण की खतरा ना हो।

ऐसे दें बच्चों को पौष्टिक आहार

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया 6 माह से 8 माह के बच्चों के लिए नरम दाल, दलिया, दाल-चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस (चम्मच से गिरने पर सरके, बहे नहीं), खूब मसले हुए साग एवं फल प्रतिदिन दो बार, दो से तीन भरे हुए चम्मच से देना चाहिए। ऐसे ही 9 माह से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन तीन से चार बार तथा 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर पर पका पूरा खाना एवं धुले एवं कटे फल प्रतिदिन भोजन एवं नाश्ते में देना चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

  • 6 माह बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार शिशु को दें
  • स्तनपान के अतिरिक्त दिन में 5 से 6 बार शिशु को सुपाच्य खाना दें
  • शिशु को मल्टिंग आहार(अंकुरित साबुत आनाज या दाल को सुखाने के बाद पीसकर) दें
  • माल्टिंग से तैयार आहार से शिशुओं को अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है
  • शिशु यदि अनुपूरक आहार नहीं खाए तब भी थोडा-थोडा करके कई बार खिलाएं
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोविड-19 जांच में 25 लोग मिले कोरोना से संक्रमित

0
corona test

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में पिछले चौबीस घंटों के अंदर हुयी कोविड-19 जांच में एक चाय दुकानदार सहित 25 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.सदर अस्पताल के ट्रु नेट लैब में कोविड-19 जांच में 10 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.इसमें से छह लोग बड़हरिया,तीन मैरवा तथा एक व्यक्ति सीवान सदर प्रखंड का रहने वाला है.पटना आरएमआरआई से पेडिंग जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है.वुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में रैपीड किट से हुये जांच में 14 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.इसमें गुठनी में सात,बसंतपुर में तीन,भगवानपुर में एक,दरौंदा में एक,महाराजगंज में एक तथा नवतन प्रखंड में एक चाय दुकानदार कोरोना से संक्रमित मिला है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया में पुलिस ने दो वारंटियों को भेजा जेल

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीभीड़िया खुर्द गांव में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बुधवार की सुबह रात में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारीदो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान सीवान कोर्ट के वारंटी तीभेड़िया खुर्द निवासी बाबूलाल यादव के पुत्र सोहिल यादव व नागेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार दोनों वारंटियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट व छेड़खानी मामले में इंस्पेक्टर ने की सुपरविजन

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान :- पकड़ी पंचायत के मुखिया अनूप मिश्र सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी के मामले में बीती रात आठ बजे आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने सुपरविजन किया. मौके पर एमएच नगर थाने की पुलिस शामिल थी. इस दौरान इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि पीड़ितों से पूछताछ की गई.

साथ ही इस पूरे मामले का सुपविजन की बात कही. गौरतलब हो कि बिते दिनों मुखिया अनुप मिश्र द्वारा महुअल महाल में सरकारी जर्जर सड़क में ईंट का टुकड़ा डालवाया जा रहा था. तभी दो सगी बहनों द्वारा मुखिया सहित अन्य चार लोगों पर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी की हुई वर्चुअल बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान :- बुधवार को शहर के एमएम कॉलोनी में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की वर्चुअल बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने की. प्रदेश महासचिव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक वीर स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. कहा कि जब वास्तव में कथित हवाई दुर्घटना हुई ही नहीं तो किस बात की पुण्यतिथि मनाई जाए. नेताजी की वीरतापूर्ण संघर्ष और आत्म बलिदान के कारण ही हमने स्वतंत्रता प्राप्त किया है. इस बात को पूरा देश भलीभांति जानता है. बैठक में शामिल रहे बिहार प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता ज़फ़र अहमद ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अन्तर्ध्यान से संबंधित जस्टिस मनोज कुमार मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर, नेताजी विमान दुर्घटना में नहीं मरे थे.

भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी तथा कई अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा नेताजी की मृत्यु के मुद्दे पर देश को लगातार गुमराह करना और महान स्वतंत्रता सेनानी की छवि को धूमिल करने का प्रयास होता रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है. कहा कि महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु का कोई साक्ष्य कथित प्लेन क्रैश में हुआ कमीशन को नहीं मिला है, इसलिए नेताजी की मृत्यु का दिन 18 अगस्त घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक में परवेज़ आलम, अशोक सिंह, रामायण सिंह आदि लोग शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत

0
accident

बुधवार को शव पहुंचा पैतृक गांव, कोहराम

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के खुजवा गांव निवासी ट्रक चालक की मौत पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान हो गई. मृतक चालक खुजवा गांव निवासी रविंद्र यादव है, जो रविवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. बुधवार को मृत ट्रक चालक का शव उसके पैतृक गांव खुजवा में लाया गया. गांव में शव पहुचते ही चीख-पुकार मच गयी. देखते-देखते आसपास के लोग मृतक के घर पर इकट्ठा हो गए और परिवार के लोगों को सांत्वना देने लगे. मृतक के परिवार में पत्नी बबीता देवी के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. बुधवार को परिजनों ने अंत्येष्टि कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!