गोपालगंज : चार दिवसीय किसान मेला हुआ संपन्न

0

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखंड के थावे होमगार्ड मैंदान में जिला स्तरीय चार दिवसीय किसान मेला सोमवार को संपन हो गया।किसान मेला समापन के दौरान जिला के वरीय उप समाहर्ता बिरेन्द्र प्रसाद के द्वारा सभी किसान व मेला में आए स्टॉल दुकानदारो को शाल और प्रस्सति पत्र देकर द्वारा  समानित किया गया।समापन के दौरान गायकों द्वारा रंग घोरु मिथिला के आए नर नारी होली गीत की प्रस्तुति की गई।मेला में मतस्य पालन में कुचायकोट के तिवारी मटिहानी के जय लाल सहनी को प्रथम पुरस्कार,सासामुसा के विद्या बिन को सेकंड पुरस्कार एव माझा के पैठानपट्टी के गोविंद बिन को तृतीय पुरस्कार, आचार उत्पादन में मुजफरपुर जिला के सरैया प्रखण्ड के आनंदपुर गांव के किसान चाची राजकुमारी देवी को,मदर टेरेसा ट्रस्ट अहिल्या देवी को सिलाई कटाई ,चूड़ी व लहठी में ,सिवान जिला के महमद हबीबुल्लाह खान को औषधी पौधे में  और अदिति फर्टिलाइजर थावे के राजकिशोर गुप्ता को शाल एव प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही गंगा नर्सरी,पूजा नर्सरी ,सरस्वती नर्सरी,कुशवाहा सीड्स,हलवाहा गोपालगंज, विष्णु सुगर मिल्स व बैंक ऑफ इंडिया गोपालगंज को भी सम्मानित किया गया।मेला के दौरान किसान औऱ कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। किसानों के बीच आम ,अमरूद एवं महोगनी आदि का पौधा निशुल्क वितरण किया गया।किसान मेला में किसानों ने फूल,सब्जी, कृषि यंत्र ,आचार, पौधे एव पापड़ आदि की जमकर खरीदारी की।इस दौरान परियोजना निर्देशक विकाश कुमार व तकनीकी प्रबंधक धनंजय कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रखंडो कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्यक व किसान सलाहकार व किसान आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali