सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या के मामले में एक अभियुक्त को पकड़ा है। पकड़ाया अभियुक्त जसौली गांव का देवबलि यादव है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी। बतादेंकि करीब दो माह पहले चांपाकल से पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए थे। जिसमें इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मौत हो गई थी।
इसी मामले में पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस को एक अभियुक्त के भवानी मोड़ पर मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक के नेतृत्व में छापेमारी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। वहीं पुलिस इसी मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।