परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के चिताखाल पंचायत के सरपंच राजकुमार राम को कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर रविवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। विदित हो कि सरपंच के खिलाफ थाना कांड संख्या 266/18 धारा 420, 120बी (आइपीसी) 138/142 दर्ज है। इस आरोप में 11 फरवरी को गुठनी पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद सरपंच ने कोर्ट द्वारा दिए गए समया पर राशि जमा करने की बात कही थी, राशि समयानुसार जमा नहीं करने पर कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विज्ञापन

















