परवेज अख्तर/सीवान:- सीवान पुलिस को मिल रही लगातार सफलता की कड़ी में आज एक और सफलता जुड़ गई जहां मैरवा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक कुख्यात चोरों के साथ दो कुख्यात अपराधियों को थाना अध्यक्ष मैरवा विनोद कुमार सिंह ने अपराध की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार चोर एवं अपराधी मैरवा थाना समेत नौतन और जिले के अन्य थानों में भी वांछित है। उन्होंने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र मे पिछले दिनों ताबड़तोड़ हुई चोरी की घटनाओं में गिरफ्तार चोरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इनकी निशानदेही पर चोरों द्वारा चोरी की गई सामानों की भी बरामदगी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों मैरवा में हुए चोरी कांड संख्या 199/19 का उद्भेदन करते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में मैरवा थाना क्षेत्र के मिसकरही मोहल्ले निवासी आबिद मिया पुत्र मनौवर मिया मुन्ना राजभर पुत्र अमरजीत राजभर विजय राजभर पुत्र राम अशीष राजभर बोतल अली पुत्र मनौवर मियां जाहिद अली पुत्र मनौवर मियां शामिल है जबकि चोरों का मुख्य सरगना नीरज राजभर पुत्र पप्पू राजभर पुलिस की छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार चोरों के बारे में एसपी श्री झा ने बताया जाता है कि यह चोर दिन के उजाले में चोरी करने वाले घरों की रेकी करते थे और रात में उनके यहां हमला बोल देते थे। वहीं दूसरी ओर मैरवा थाने के छोटका माँझा गांव निवासी विनय सिंह एवं जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव निवासी विकास कुमार यादव 12 बोर के कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है जिनमेंं विनय सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास मैरवा थाने में है। वहीीी गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों ने पिछले दिनों नौतन थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव के समीप नौतन के प्रखंड प्रमुख पति राजेेश पांडेय केे पिता प्रभुनाथ पान्डेय की मोटरसाइकिल एवं नगदी रुपयों की लूट में भीी अपनी संंंंलिप्तता स्वीकार की हैै। गिरफ्तार अपराधियों पर मैरवााा थाना कांड संख्या30/15,38/14,37/14,29/15,166/15,289/18,51/19 दर्ज है
चोरी डकैती कांड के सात आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद ,कई कांडों से उठा पर्दा
विज्ञापन