परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मीठा बाजार में जल जमाव की समस्या से नाराज बाजार वासियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और जलनिकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की। नाराज मछली-मुर्गा विक्रेताओं ने प्रखंड परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदीप चौहान ने बताया कि जब भी हल्की सी बारिश हो जाती है, तो मीठा बाजार जलमग्न हो जाता है। पानी की निकासी नहीं होने से सड़ांध व बदबू से बाजार में रुकना दुश्वार हो जाता है। बाजार का शुल्क भारी-भरकम वसूल किया जाता है। मगर व्यवस्था के नाम पर अधिकारी कुछ भी देने को तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन