19 फरवरी को मतदान तथा 20 फरवरी को होगा मतगणना
प्रवेज़ अख्तर/सिवान- आगामी 19 फरवरी को छात्रसंघ चुनाव को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज में सभी तैयारी कर ली गई है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर 19 फरवरी को मतदान एवं 20 फरवरी को मतगणना होगा। इसको लेकर प्रत्येक प्रत्याशी अपना-अपना अभिकर्ता बनाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन उपलब्ध कराने को निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है ताकि प्रत्याशी अपना-अपना चुनाव अभिकर्ता का परिचय पत्र बनवा सके। इन्होंने बताया है कि जो प्रत्याशी अभिकर्ता बना रहे है वे खुद उनका आवेदन अग्रसारित करेंगे तथा आवेदन के साथ महाविद्यालय का परिचय पत्र, नामांकन के समय कॉलेज में दिए गए बैंक का चालान का छाया प्रति के साथ सोमवार को अपराह्न दो बजे तक जमा कर दे। साथ ही निर्वाची पदाधिकारी डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव को लेकर छह बूथ बनाए जाएंगे।
एक प्रत्याशी बना सकते है दो चुनाव अभिकर्ता लेकिन मतदान कक्ष के अंदर मौजूद रहेंगे एक
तथा प्रत्येक बूथ के लिए प्रत्याशी अपने दो अभिकर्ता का नाम भेज सकते है। लेकिन मतदान के समय बूथ के अंदर प्रत्येक प्रत्याशी के केवल एक-एक अभिकर्ता ही मौजूद रहेंगे। मतगणना के समय भी छह मतगणना टेबुल बनाया जाएगा तथा प्रत्येक टेबुल पर एक-एक अभिकर्ता प्रत्याशी के ओर से रहेंगे। मतदान के दौरान किसी भी छात्र प्रत्याशी के पास कोई भी असलाह ले जाना कि पूर्ण पाबंदी है। वही मतदान एवं मतगणना के दौरान महाविद्यालय के अंदर मतदाता जो महाविद्यालय के है, मतदान अभिकर्ता, प्रत्याशी, मतदान कार्य में लगे कर्मी एवं पदाधिकारी सभी अपने परिचय पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकते है।