परवेज अख्तर/सिवान: मांझी- बरौली मुख्य पथ पर दारौंदा के रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान के समीप मंगलवार को साइकिल से घर जाने के क्रम मे पिकअप वैन से धक्का लगने से शिक्षक की मौत हो गई। अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रुकुंदीपुर निवासी शिवनाथ चौरसिया (65) अपने साइकिल से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे, तभी कमला चौक की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने साइकिल सवार शिक्षक को धक्का मार दिया इस घटना में अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के तीन पुत्र हैं- रमाशंकर चौरसिया, शंभू चौरसिया एवं अरविंद चौरसिया हैं। तीनों पुत्र प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शिक्षक की मौत से पत्नी सहित सभी परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पिकअप के चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चालक महाराजगंज के सिहौता निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र सोनल कुमार सिंह है। घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर, सअनि रामसागर सिंह, अनि भगवान तिवारी ने घटनास्थल पहुंच कर चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा पिअकप वैन को कब्जे में कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इस मामले में आवेदन नहीं मिला है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार शिक्षक को रौंदा, मौत
विज्ञापन