परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के नेपुरा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन मंगलवार की देर रात वर्षा के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया। देर रात जब आवाज हुई तो ग्रामीण घर के बाहर निकल देखे कि विद्यालय के दो कमरे और बरामदा ध्वस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया गोगा पाल, सरपंच ममता चौहान समेत बीडीओ, सीओ, बीईओ, प्रमुख को भी फोन से दी। ग्रामीणों का कहना था कि भवन जर्जर होने की सूचना कई बार स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को दी गई थी।
विद्यालय की प्राचार्या मधु देवी ने बताया कि भवन ध्वस्त होने के बाद बुधवार को कार्यालय के बरामदे में ही पठन-पाठन का कार्य हुआ। एक से पांच तक के 52 छात्र-छात्राओं को किसी तरह पढ़ाया गया। उनका कहना था कि बहुत पहले ही इस भवन को परित्यक्त घोषित किया गया था, जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो सका तथा भवन निर्माण के लिए आई राशि विभाग को लौटा दी गई। प्राचार्या ने बताया कि इसकी सूचना शिक्षा पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है।