परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना का कहर जारी है। हवाई यात्रा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। विदेश से आए लोग फंस गए हैं। उनको चिंता हो गई कि परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। शहर के काजी बाजार मोहल्ले का कलीमुल्लाल 10 वर्षो से कुवैत में रहता है। वह दो माह पहले घर आया था। 19 मार्च को फिर कुवैत जाना था।, कलीमुल्लाह ने कहा कि मैंने अपना टिकट रद करा दिया है। उसने बताया कि जब सरकार विदेश जाने की अनुमति देगी तब जाऊंगा।
विज्ञापन

















