परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के चिताखाल पंचायत के सरपंच राजकुमार राम को सोमवार की देर शाम गुठनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि कोहरवलिया गांव निवासी सह आरबीटी विद्यालय के संस्थापक युगल किशोर तिवारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि चिताखाल पंचायत के सरपंच राज कुमार राम ने कोई आवश्यक कार्य बताकर बीते आठ माह पूर्व दो लाख बीस हजार रुपये ले गया तथा पैसा मांगने पर फेडरल बैंक का चेक दिया। उसके द्वारा दिए चेक को खाता में क्लियरेंस के लिए दिया गया तो उस अकाउंट में पैसा नहीं था जिसकी सूचना सरपंच को दी गई, लेकिन सरपंच द्वारा आनाकानी करते हुए पैसा नहीं देने की बात बार-बार कहा जाने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी तथा पुलिस द्वारा छापेमारी करने पर चकमा देकर फरार हो जाता था। सोमवार की देर शाम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रहा है।
सरपंच राजकुमार राम को सोमवार की देर शाम गुठनी पुलिस ने गिरफ्तार
विज्ञापन