सिवान के हसनपुरा में सादगी से मनाया ईद-उल-फितर, घरों में पढ़ी नमाज

0
eid

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र में लॉक डाउन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम बंधुओं ने सोमवार को सादगी पूर्व वातावरण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घरों में ही रहकर मनाया। इस दौरान क्षेत्र के सभी पंचायतों यथा अरंडा, हसनपुरा, रजनपुरा, पकड़ी, शेखपुरा, सहुली, गायघाट, तेलकथू, उसरी बुजुर्ग, पकड़ी, लहेजी, फलपुरा, हरपुर कोटवा व मन्द्रपाली में सैकड़ों लोगों ने नमाज भी घरों में ही रहकर अदा की। बता दे कि यह पर्व 30 रोजा रखने के उपरांत मनाया जाता है। इस पर्व की विशेषता है कि चांद देख कर रोजा रखखा जाता है और तीस दिनों के बाद चाँद देखने के बाद रोजा खतम होता है इसी महीने में फितरा निकाला जाता है। उस पैसे को गरीबों के बीच बांटा जाता है। ताकि सभी गरीब अमीर एक सामान होकर इस पर्व को मानते है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali