सिवान: जिले के 40 केंद्रों पर शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, 62884 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से जिले के 40 केंद्रोंं पर शुरू हो जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाा शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 62 हजार 884 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 30 हजार 835 छात्र, 32 हजार 46 छात्रा व तीन अन्य (ट्रांस्जेंडर) परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी। इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 33 व महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सदर अनुमंडल व महराजगंज अनुमंडल में दो-दो आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति :

परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर 80 वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी, 15 गश्ती दल दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी व चार सुपर जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी सहित 80 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही 15 सुरक्षित दंडाधिकारी व आठ सुरक्षित पुलिस पदाधिकारी भी आवश्यकता के अनुसार मौजूद रहेंगे।

बनाए गए हैं चार आदर्श परीक्षा केंद्र :

जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सदर व महाराजगंज अनुमंडल अंतर्गत कुल चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां वीक्षक से लेकर पदाधिकारी तक महिलाएं ही होंगी। इसमें राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज तथा गोरख सिंह कालेज व सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज शामिल हैं।

प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में की गई है प्रतिनियुक्ति :

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी वीक्षकों को प्रत्येक दिन, प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू हाेने के पूर्व विहित घोषणा पत्र में यह अंकित करना होगा कि उनके प्रभार के अंतर्गत परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है।

पहली पाली के लिए 9 बजे से तो दूसरी के लिए 1.15 बजे करनी होगी रिपोर्टिंग :

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइमिंग को लेकर अहम बदलाव किया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे रिपोर्ट करना होगा और दोपहर की पाली के लिए 1 बजकर 15 मिनट पर केंद्र पर पहुंच जाना होगा।