- क्लश यात्रा में पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन
- भक्तिपूर्ण गीत-संगीत के साथ ही जय हो की जयकार लगी
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान सदर प्रखंड के बरहन पंचायत में शुक्रवार को भव्य क्लशयात्रा निकाली गई। बरहन पंचायत के बिचला टोला में शिवलिंग की स्थापना के लिए क्लश यात्रा शिव मंदिर से निकली। पंचमन्दिरा, बिंदुसार होकर बरहन पंचायत के दाहा नदी से महिलाओं ने जल भरा। इस दौरान सम्पूर्ण माहौल भक्तिमय हो चला था। भक्तिपूर्ण गीत-संगीत के साथ ही जय हो, जय हो की जय-जयकार हो रही थी।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि क्लश यात्रा में पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया है। मौके पर बरहन पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव, व्यवस्थापक आनंद कुमार गुप्ता, मुरारी कुशवाहा, हेमंत पासवान, पीयूष श्रीवास्तव, सोनू सोनी, श्यामा मांझी, बंटी कुशवाहा, विजयी साह, बिध्यालाल साह, शशि सोनी, पूर्व सरपंच रविंद्र श्रीवास्तव, बिटन श्रीवास्तव, कुंदन श्रीवास्तव, राकेश पासवान व अमजद अली समेत सैकडों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।