परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध एवं अंगीभूत सिवान तथा छपरा के महाविद्यालयों के छात्रों की पीजी सेकेंड सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा के दसवें दिन शुक्रवार को भी नकल के विरुद्ध अभियान जारी रहा। परीक्षा के चौथे दिन फर्स्ट सीटिंग में पीजी सेकेंड सेमेस्टर अंतर्गत ग्रुप ए के कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी व हिंदी विषय के आठवें पेपर एवं सेकेंड सीटिंग में पीजी फोर्थ सेमेस्टर अंतर्गत ग्रुप ए के इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स व हिंदी के सोलहवें पेपर की परीक्षा संपन्न हुई। राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. उदयशंकर पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 151 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 146 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दूसरी पाली में कुल 201 परीक्षार्थियों में 196 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पालियों में कुल 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित
विज्ञापन