डेस्क :- बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के देपुरा गांव के अनिल पासवान हैं, इनके हाथ में ओला है. शनिवार की रात इनके गाँव में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिले के विभिन्न भूभागों से सौ डेढ़ सौ ग्राम तक के ओले गिरने की सूचना है लेकिन ये देखने में ही काफी बड़ा और वजनी लगता है. इसका आकर सुबह होने के बाद इतना है तो रात में गिरने के समय इसके आकार का अंदाजा लगाया जा सकता है. ये का टुकड़ा आसमान से गिरा है या गिरे हुए बर्फ से बना है ये बताना बहुत ही कठिन है. लेकिन सुबह में ओला को देखने पर ये एक बड़े चट्टान या किसी उल्कापिंड जैसा प्रतीत हो रहा था.
विज्ञापन