सिवान के विभिन्न वार्डों में लगेंगे 10 हजार स्ट्रीट व 190 हाईमास्ट लाइट

0

शहर में मुख्य सड़क के बीच में बनेगा डिवाइडर

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सेंपी देवी ने की। इस दाैरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं का चयन भी किया गया। साथ ही साथ प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की शुरुआत में गत बैठक की संपुष्टी की गई। आगामी पर्व-त्याेहार को देखते हुए स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्ट लाइट क्रय करने पर भी सहमति बनी। बताया गया कि शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 10 हजार स्ट्रीट लाइट व 190 हाईमास्ट लाइट लगाने को लेकर सर्वे किया गया है। इस संबंध में ईओ ने बताया कि जल्द ही लाइट की खरीदारी कर उसको लगवाने का कार्य किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहर में मुख्य सड़क के बीच में बनेगा डिवाइडर :

इस क्रम में विभागीय पत्रांक संख्या 10/विविध 6-10/2023 को लागू करने पर आम सहमति बनी। इस संबंध में कार्यपालक कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, ने बताया कि पूर्व में विभागीय स्तर पर 7.50 लाख रुपये तक के कार्य कराए जाते थे, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। ईओ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा शहर भ्रमण के दौरान शहर के सुंदरीकरण के लिए दिए गए निर्देशों पर विचार विमर्श किया गया। इसमें शहर के बबुनिया मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ व स्टेशन रोड तक, गोपालगंज मोड़ से लेकर दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय बाइपास मोड़ तक सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं कूड़ा प्वाइंट को जगह के हिसाब से कूड़ा घर के रुप में परिवर्तित करने का भी निर्णय लिया गया। निविदा/विभागीय रुप से कराए गए कार्यों का षष्टम राज्य वित्त आयोग, पंद्रहवीं वित्त आयोग, आंतरिक संसाधन एवं अन्य निधि से भुगतान करने पर भी सहमति बनी। स्लम विकास मद में उपलब्ध राशि से दलित, महादलित व पिछड़े टोलों में मूलभूत सुविधाओं यथा सड़क, नाला आदि निर्माण पर भी सहमति बनाई गई। बैठक में उप सभापति किरण गुप्ता, संतोष कुमार, संगीता देवी सहित अन्य सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, प्रधान लिपिक विजय शंकर सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।