परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के बिंदुसार बुजुर्ग गांव में सांसद ओमप्रकाश यादव, सदर विधायक व्यास देव प्रसाद सहित भाजपा के कई नेताओं सहित पंचायत की मुखिया की उपस्थिति में शनिवार को 101 गरीब महिलाओं के बीच उज्जवला योजना के तहत आनंद श्री भारत गैस के संचालक राजा बाबू द्वारा गैस कनेक्शन वितरित किया गया। कार्यक्रम गांव के एक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना बताया। इस योजना के बारे में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि देश में किसी के घर लकड़ी से भोजन ना बने। महिलाओं को अब चूल्हा पर रोटी नहीं बनाना पड़ता है। विधायक व्यासदेव प्रसाद द्वार केंद्र सरकार द्वारा चल रहे जन कल्याण के कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना,आयुष्मान भारत योजना पर प्रकाश डालकर उससे जुड़ने की अपील की गई। मंच संचालन सुधीर जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिवान व्यवसायिक संघ के शंकर प्रसाद, बिंदुसार की मुखिया आभा देवी, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी,उपाध्यक्ष राहुल तिवारी इत्यादि उपस्थित थे। 101 लाभाथियों महिलाओं चांदतारा खातून, शकीना खातून, फातमा खातून, सलमा खातून,तारा देवी पाना देवी, पूनम कुमारी, बिंदु कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।
101 गरीब महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का वितरण
विज्ञापन