परवेज अख्तर/सिवान: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का एक अभिन्न अंग निक्षय मित्र योजना जिले में चलाई जा रही है। इसके तहत कोई भी सक्षम व्यक्ति, सरकारी कर्मी, निजी कर्मी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, एनजीओ अपनी क्षमतानुसार टीबी मरीजों को गोद लेकर छह माह से लेकर एक साल तक प्रत्येक माह पोषण के लिए सहायता राशि या पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएंगे। जिले में अभी 108 व्यक्ति निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत हैं। जो टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रत्येक माह पोषण के लिए सहायता राशि या पौष्टिक आहार उपलब्ध कर रहे है। बता दें कि 2025 में देश से टीबी रोग के खात्मे को लेकर सरकार विभिन्न उपायों पर काम कर रही है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं। जिला यक्ष्मा केंद्र ने अपील किया है कि जिले के लोग, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाएं निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने का संकल्प लें। कोई भी इच्छुक व्यक्ति डिजिटल पोर्टल पर निक्षय मित्र बनने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है। सरकार द्वारा निक्षय हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
कहते हैं अधिकारी :
वर्तमान समय में जिले में 108 निक्षय मित्र पंजीकृत हैं। जिनका उद्देश्य रोगियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराना, उनके लिए बेहतर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना, नियमित रूप से दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित करना है। निक्षय मित्र योजना की पूरी प्रक्रिया मरीजों की इच्छा व उसकी सहमति पर आधारित है।
डा. अनिल कुमार सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, सिवान