परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद में हुई प्रमेंद्र शर्मा की मौत के मामले में उसके चाचा दवेंद्र शर्मा के बयान पर गांव के ही लालबहादुर महतो, घनु कुमार, अजय चौहान समेत 11 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने लालबहादुर महतो, अजय चौहान, धनु कुमार, लीलावती देवी, रविता कुमारी को सिवान से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपित फरार बताए जाते हैं।
मारपीट की घटना 12 कट्ठा जमीन को ले हुई है। देवेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि मेरे परिवार के साथ बदसलूकी करने और साजिश के तहत मेरे भतीजे की पीट-पीट कर लालबहादुर महतो ने हत्या कर दी है। इस कांड से पहले भी मेरे जमीन में लगे आम के पेड़ के फल को इनलोगों द्वारा तोड़ लिया। 11 जून को इस जमीन को लेकर नौतन थाना में आवेदन दिया गया था। उक्त जमीन में बास काटने को लेकर विवाद हआ था, लेकिन थाना से कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिवान अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में इस जमीन पर मुकदमा चल रहा है।
ज्ञात हो कि गलिमापुर गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर परमेंद्र शर्मा एवं लालबहादुर महतो के स्वजनों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों तरफ से करीब 15 लोग घायल हो गए थे। इसमें प्रमेंद्र शर्मा की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई जबकि प्रमेंद्र के भाई गुड्डू शर्मा की स्थिति गंभीर होने के कारण उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।