पटना: बिहार में छठ पूजा के दौरान कुछ जिलों में अपराधी सक्रिय रहे तो कई जिलों में हादसे ने 11हादसों ने लोगों की जान ले ली। बताया जाता है कि 2 दिनों में बिहार में हत्या की वारदातों वा हादसों में 11 लोगों की जान चली गई है नालंदा में महिला व बच्चे की हत्या कर दी गई सीवान में पुणे से छठ मनाने घर आए युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।मृत सूरज नवलपुर गांव का रहने वाला था बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर बगीचे के निकट अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बेतिया में शुक्रवार की शाम गला रेत कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
शव पकड़ा नदी के पास मिला समस्तीपुर में बिशुनपुर निवासी विकास कुमार की बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि विकास पटाखा लेने जा रहा था तभी घटना को अंजाम दिया गया। इसी तरह आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान वाहन हादसे में चली गई है। सुपौल में छठ पूजा के लिए घर जा रहे दो सगे भाइयों को पिकअप ने रोक दिया जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। बेगूसराय में दो अलग-अलग स्थानों पर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा समस्तीपुर में अलग अलग स्थानों पर डूबने से 3 की मौत हो गई।शनिवार की सुबह के समय दलसिंहसराय में एक युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। विद्यापति नगर कोरबा में भी डूबने से डूबने की घटना हुई।