बेटी का मेडिकल में दाखिला कराने के लिए रखा था पैसा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो गांव में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर कमरे से 6 लाख रुपये नगदी और आभूषण समेत कुल 11 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के बाद मकान मालिक ने मैरवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में मैरवा थाना क्षेत्र के बरासो गांव निवासी पीड़ित विपिन कुमार सिंह ने बताया है कि मंगलवार 9 अगस्त को मैं अपने पूरे परिवार के साथ गोपालगंज जिले के कबिलसा स्थित ससुराल गया था। अगले दिन बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने उनके फोन पर जानकारी दिया कि आपके मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही मैं सपरिवार के साथ आनन-फानन में अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने मकान के कमरे में रखे 6 लाख रुपये जो बेटी की मेडिकल में नामांकन के लिए रखे थे और करीब 5 लाख रुपये की पत्नी का आभूषण को चोरों ने चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि मकान के मुख्य दरवाजे का कुंडी काटकर चोर अंदर प्रवेश किए उसके बाद एक-एक कमरे में बंद पड़े ताले को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर घटना की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई आस पड़ोस के इलाके से लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गया। इधर चोरी की वारदात की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस पीड़ित के यहां पहुंचकर कमरे की तलाशी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 6 लाख रुपये नगदी, सोने का गले का हार, सोने का झुमका, सोने का चैन, सोने की अंगूठी चार पीस,सोने का मंगलसूत्र, सोने की लॉकेट, 3 जोड़ी चांदी का पायल तथा कमरे में रखे कुछ अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया है।