परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिस तरह से लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं, वह उनके लिए खतरा साबित हो सकता है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का खेल जारी है, लेकिन लोगों के बीच से कोरोना का डर समाप्त होते जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जिले में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4243 हो गई है। वहीं अबतक 4060 संक्रमित मरीज इस वैश्विक महामारी से स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट गए है। कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है। फिलहाल जिले में कुल 156 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं।
सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 4078 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 152 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 3451 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 475 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। कोरोना के प्रति लोग इतने लापरवाह हो गए हैं कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है। प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना की गति अपनी स्थित रफ्तार पकड़े हुए है। हालांकि जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दे रहे हैं।