लापता की माँ से थाना प्रभारी ने जबरन आवेदन को बदलवाया
लापता के मामा ने लगाया आरोप
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली गाँव से बीते सोमवार की देर शाम से एक 11 वर्षीय बालिका अचानक गायब हो गई।परिजनो द्वारा काफी खोज- बीन किया गया।परंतु उसका कही सुराग नही मिला।उधर लापता बालिका का सुराग नही मिलने से परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही है।लापता बालिका उक्त गाँव के मो. निराले के 11 वर्षीय पुत्री नेहा ख़ातून है। लापता बालिका के पिता मो.निराले ने बताया की मेरी पुत्री नेहा जो पढाई के लिए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज स्थित जैमतुल फलाह हॉस्टल में रहती थी और वही पर पढ़ाई करती थी।जो ईद पर्व के मौके पर छूटी में घर आई हुई थी।अभी हमलोग उसे हॉस्टल ले जाने की तैयारी में थे की तब तक वह सोमवार को घर से अचानक लापता हो गयी ।परिजनों ने काफी खोज बिन के बाद लापता बालिका की माँ शबनम खातुन ने बुधवार को स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगाई है।लापता बालिका के मामा महफूज आलम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा की जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मेरी बहन शबनम से जबरन अपने मन से आवेदन लिखवा लिए तथा मेरी बहन द्वारा दिए गए आवेदन को स्वीकार नही किये।दबाव देने पर थाना से भगा रहे थे।तो मेरी बहन ने हार- थाक कर थाना प्रभारी के कहने पर आवेदन स्वीकार कर ली। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि लापता बालिका के माँ शबनम खातुन के द्वारा एक लिखित आवेदन प्राप्त हुई है।जिस के आधार पर पुलिस काम कर रही है।