विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाए गए 1149 सहायक बूथ

0
election buth

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में विधानसभा आम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना के कहर को लेकर इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के अतिरिक्त सहायक बूथ बनाए गए हैं। सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में 2422 मतदान केंद्र के अलावा 1149 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे बूथों पर सहायक मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया था। जहां एक हजार से अधिक मतदाता हैं। निर्देश के आलोक में जिले के 2422 मतदान केंद्रों में 1149 ऐसे बूथों को चिह्नित किया गया था, जहां मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक हैं। अब जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 3571 हो गई है।विधानसभावार मतदान केंद्रों व

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सहायक मतदान केंद्रों की संख्या

105 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिवान सदर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 452 हो गई है, इसमें पूर्व के 297 व 155 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। वहीं 106 जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 412 मतदान केंद्रों में पूर्व के 273 व 139 सहायक बूथ, 107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 458 मतदान केंद्रों में पूर्व के 319 व 139 सहायक बूथ, 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 429 मतदान केंद्रों में पूर्व के 287 व 142 सहायक मतदान केंद्र, 109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 467 मतदान केंद्रों में पूर्व के 313 व 154 सहायक मतदान केंद्र, 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 437 मतदान केंद्रों में पूर्व के 298 व 139 सहायक मतदान केंद्र, 111 गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 473 मतदान केंद्रों में पूर्व के 321 व 152 सहायक मतदान केंद्र तथा 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 443 मतदान केंद्रों में पूर्व के 314 व 129 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

कोरोना के कहर को लेकर विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। जिले में पहले से कुल 2422 मतदान केंद्र थे, लेकिन इनमें से 1149 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक थी। ऐसे में 1149 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है।

अनिल कुमार तिवारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिवान