परवेज़ अख्तर/सिवान:-दारौंदा विधानसभा उप चुनाव के मतदान के दौरान सोमवार को छह पोलिंग एजेंट सहित दस लोगों को गिरफतार किया गया. सिसवन प्रखंड के चैनपुर हाई स्कुल मतदान केंद्र से चुनाव पर्यवेक्षक ने दो दलों के पोलिंग एजेंट का आईडी गलत होने पर गिरफ्तार किया. वहीं रजनपुरा मतदान केंद्र से दो पोलिंग तथा दरौंदा प्रखंड के एक मतदान केंद्र से दो पोलिंग एजेंट को आर्दश आचार संहिता उलंघन के आरोप में गिरफतार किया गया. दरौंदा प्रखंड के मतदान केंद्र से ही चार लोगों को एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया. हसनपुरा संवदादाता के अनुसा, रजनपुरा स्थित मध्य विद्यालय से मजिस्ट्रेट ने थैला में पार्टी चुनाव चिन्ह रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जदयू के प्रत्याशी अजय सिंह के पोलिंग एजेंट शैलेश साह व निर्दलीय प्रत्यासी कर्णजीत सिंह के एजेंट सुजांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उक्त दोनों लोग थैला में पार्टी चुनाव चिंह लेकर बूथ पर पहुंचे थे.
मतदान के दौरान छह पोलिंग एजेंट सहित 12 गिरफ्तार
विज्ञापन