सीएम ग्राम परिवहन योजना शिविर में 13 लाभुकों ने खरीदी गाड़ी

0
tempo

40 गाड़ियों का लाभुकों ने किया बुकिंग

चतुर्थ चरण के तहत लाभुकों का किया गया था चयन

गांधी मैदान में आयोजित हुआ वाहन मेला सह ऋण शिविर

परवेज अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 13 लाभुकों ने जहां वाहन की खरीदारी की, वहीं 40 ने विभिन्न गाड़ियों का बुकिंग कराया. परिवहन विभाग द्वारा वाहन मेला सह ऋण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन डीटीओ कृष्ण मोहन सिंह ने किया. लाभुकों का चयन चतुर्थ चरण के तहत किया गया था. मेला में आंदर, दरौली, महाराजगंज व मैरवा सहित अन्य प्रखंडों के लाभुकों ने भाग लिया. जिन लाभुकों ने वाहनों की खरदारी की उसकी चाभी स्वयं डीटीओ ने उनको सौंपा. मेला में विभिन्न कंपनियों के नौ एजेंसियों ने भाग लिया था. मेला में टेंपो सहित इलेक्ट्रिक व सुप्रीमो को गाड़ियों को लाया गया था. जिला परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभुकों ने सबसे ज्यादा टेंपों व इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियों की खरीद की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऋण की राशि कम करने की लाभुकों ने की मां

शहर के गांधी मैदान में आयोजित वाहन मेला में लाभुकों ने ब्याज की राशि कम करने की मांग की. लोगों का कहना था कि सरकार की योजना तो अच्छी है, परंतु ऋण की राशि ज्यादा है. डीटीओ कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मेला का उद्देश्य चयनित लाभुकों को लाभ पहुंचाना है. निबंधन बाद लाभुकों को उनके खाते में अनुदान की राशि अधिकतम एक लाख या कीमत के आधी राशि प्रदान कर दी जायेगी.