40 गाड़ियों का लाभुकों ने किया बुकिंग
चतुर्थ चरण के तहत लाभुकों का किया गया था चयन
गांधी मैदान में आयोजित हुआ वाहन मेला सह ऋण शिविर
परवेज अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को शहर के गांधी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 13 लाभुकों ने जहां वाहन की खरीदारी की, वहीं 40 ने विभिन्न गाड़ियों का बुकिंग कराया. परिवहन विभाग द्वारा वाहन मेला सह ऋण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का उद्घाटन डीटीओ कृष्ण मोहन सिंह ने किया. लाभुकों का चयन चतुर्थ चरण के तहत किया गया था. मेला में आंदर, दरौली, महाराजगंज व मैरवा सहित अन्य प्रखंडों के लाभुकों ने भाग लिया. जिन लाभुकों ने वाहनों की खरदारी की उसकी चाभी स्वयं डीटीओ ने उनको सौंपा. मेला में विभिन्न कंपनियों के नौ एजेंसियों ने भाग लिया था. मेला में टेंपो सहित इलेक्ट्रिक व सुप्रीमो को गाड़ियों को लाया गया था. जिला परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभुकों ने सबसे ज्यादा टेंपों व इलेक्ट्रिक कमर्शियल गाड़ियों की खरीद की.
ऋण की राशि कम करने की लाभुकों ने की मां
शहर के गांधी मैदान में आयोजित वाहन मेला में लाभुकों ने ब्याज की राशि कम करने की मांग की. लोगों का कहना था कि सरकार की योजना तो अच्छी है, परंतु ऋण की राशि ज्यादा है. डीटीओ कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मेला का उद्देश्य चयनित लाभुकों को लाभ पहुंचाना है. निबंधन बाद लाभुकों को उनके खाते में अनुदान की राशि अधिकतम एक लाख या कीमत के आधी राशि प्रदान कर दी जायेगी.