परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के खेढ़ाय पंचायत के पिपरा गांव में सोमवार की दोपहर पैक्स गोदाम में 132 बोरा पीडीएस का अनाज प्रशासन ने जब्त कर लिया है। इसकी गुप्त सूचना ग्रामीणों ने सिवान के एसडीओ को दी है। जिसके बाद एसडीओ ने स्वयं वहां पहुंच कर जांच की। इस दौरान उनके साथ एसडीओ सीओ अमलेश कुमार, एमओ कलामुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और अनाज को जब्त कर लिया है। सभी अनाज के बोरे पर पीडीएस की मोहर लगी हुई थीं। इसमें 98 बोरा चावल और 34 बोरा गेहूं थे। इसके बाद बाजार स्थित दो अन्य जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया गया तो वहां भी अनियमितता पाई गई। वहां जितना अनाज वितरण के लिए उपलब्ध होना चाहिए उतना मौजूद नहीं था। इससे कालाबाजारी का मामला उजागर हो रहा है।
दोनों जविप्र की दुकानों के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही अगर जांच में सबकुछ सही पाया गया तो उनके दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब प्रशासन वहां पहुंची तो देखा कि गोदाम का ताला तोड़कर फेंक दिया गया है और गोदाम का दरवाजा लगा दिया गया है। इस सबंध में पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि गोदाम मेरे घर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर चंवर में है। मुझे फंसाने के लिए गोदाम का ताला तोड़कर गेहूं एवं चावल का बोरा रख दिया गया है। इस सबंध में एमओ कलामुद्दीन अंसारी ने बताया कि पैक्स गोदाम में 98 बोरा चावल एवं 34 बोरा गेहूं जब्त किया गया है। जब्त अनाज एफसीआई का है। इस मामले में पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पैक्स गोदाम से पीडीएस का 132 बोरा अनाज जब्त
विज्ञापन