परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के महाराजगंज अनुमंडल में तीन नवंबर को दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा को ले प्रशासन अलर्ट है। इसको लेकर मतदान केंद्रों की मरम्मत, रंग-रोगन, शौचालय, रैंप, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी। यह जानकारी देते हुए बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि महाराजगंज प्रखंड में कुल 133 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिस पर प्रशासन की विशेष नजर है। सभी संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। बीडीओ ने बताया कि कोविड 19 के तहत चुनाव आयोग ने जो गाइडलाइन दी है उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों को दो दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
विज्ञापन