गुठनी स्वास्थ्य मेले में 1346 लोगों की हुई जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: पीएचसी में मंगलवार की सुबह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन विधायक सत्यदेव राम व प्रखंड प्रमुख विंध्यवासनी नारायण सिंह ने किया। मेले का उद्देश्य दस पंचायत व नगर पंचायत के लोगों को एक साथ कई तरह की स्वास्थ सुविधाओं को मुहैया कराना था। एमओआईसी डॉ. शब्बीर अख्तर ने बताया कि इस मेले में पीएचसी की पूरी मेडिकल टीम एक साथ मिलकर काम करती है। जिसमें सभी तरह के काउंटर बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुल 18 काउंटर बनाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिनमें पूछताछ, ओपीडी, पैथोलाजी, टेली मेडिसिन, डेंटल काउंटर, टीवी काउंटर, मेडिसन काउंटर, कोविड काउंटर, कोविड़ टेस्ट, फेमलिंग प्लानिंग, आयुष्मान भारत, बाल स्वास्थ काउंटर, हैंड वाशिंग काउंटर, एनसीसी, पीएनसी काउंटर, एनसीडी क्लीनिक व इमरजेंसी काउंटर लगाया गया। इसमें अधिकतर लोगों में बुखार, सर दर्द, उल्टी, डेंटल केयर, पेट दर्द, बदन दर्द की शिकायत मिली। कैंप में 746 महिलाएं और 600 पुरुषों की जांच की गयी। मौके पर डॉ. नीरज कुमार, डॉ. देवेंद्र रजक, डॉ. संजय कुमार, डॉ. एजाज अहमद, डॉ. जितेंद्र महतो, प्रभात कुमार थे।