गोपालगंज में वज्रपात से 14 की मौत ,आधा दर्जन घायल , डीएम ने घर से बाहर न निकलने की दी सलाह

1
gopalganj me bijli se maut

गोपालगंज :- जिले के विभिन्र क्षेत्रों में गुरुवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात ) गिरने से 14 लोगों मौत हो गई है जबकि कई लोगों की झुलसने की खबर है गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि अब तक मिली सूचना के मुताबिक जिले में वज्रपात से 14 लोगों कि मौत हुई है उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहां कि लोग बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकले तथा बारिश से बचने के लिए किसी भी वृक्ष का सहारा ना लें उन्होंने बताया जिले में ठनका गिरने से बरौली के बखरौर की 35 वर्षीया रीना देवी, बरौली के ही बघेजी की 35 वर्षीया चंपा देवी, कटेया के भेड़िया की 42 वर्षीया मुन्नी देवी, विजयीपुर के चरखिया टोला की 12 वर्षीया अफसाना खातून, बरौली के सोनबरसा में 40 वर्षीय आनंद महतो, बरौल के ही खजुरिया के 45 वर्षीय राजाराम यादव,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

bijli se maut

मांझा के शेख परसा के 55 वर्षीय गणेश साह, थावे के नारायणपुर में 22 वर्षीय मुस्ताक आलम व 28 वर्षीय अफरोज आलम, उचकागांव के लुहसी में 21 वर्षीय कृष्णा कुमार, उचकागांव के ही नौतन हरैया में 40 वर्षीय अजीम आलम, बैकुंठपुर के कतालपुर निवासी 25 वर्षीय मुर्शीद आलम और हथुआ के विशुनपुरा में 22 वर्षीय निरंजन साह की मौत हो गयी है. वहीं, करीब 13 लोग घायल बताये जा रहे हैं.

1 COMMENT

Comments are closed.