पथ निर्माण के इंजीनियर के घर निगरानी के छापा में14 लाख नगद व डेढ़ किलो सोना-चांदी बरामद

0

पटना: बिहार के निगरानी अन्‍वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर कौन्तेय कुमार के घर पर छापा मारा है। ब्यूरो ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज करते हुए की है। इंजीनियर के पटना के मैनपुरा स्थित नित्यानंद अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई छापेमारी में निगरानी टीम ने करीब 14 लाख रुपए कैश, आधा किलो सोना एवं एक किलो चांदी के साथ जमीन में निवेश के कई दस्तावेज तथा करीब आठ बैंक पास बुक बरामद किए हैं। इसके अलावा इंजीनियर के अन्‍य ठिकानों पर भी छापामारी जारी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूत्रों के अनुसार पटना के गुलजारबाग पथ निर्माण प्रमंडल में तैनात इंजीनियर कौन्तेय कुमार पर निगरानी की नजर लंबे समय से थी। मंगलवार को सबूत जुटाने के बाद निगरानी की टीम ने डीएसपी एसके मौआर के नेतृत्व में उनके घर पर छापेमारी कर दी। पटना के मैनपुरा स्थित इंजीनियर के पटना के दो घरों व कार्यालय में छापामारी जारी है। बताया जा रहा है इंजीनियर ने अपनी वैध आय के अलावा दो करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है।

विदित हो कि इन दिनों निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरो भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में लगा है। इंजीनियरों की बात करें तो बीते महीने बिहार राज्‍य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के ठिकानों पर हुई छापेमारी में एक किलो सोना और चार किलो चांदी बरामद की गई थी। करीब दो सप्‍ताह पहले हाजीपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव के पटना के रुकनपुरा तिलक नगर सिथत अपर्णा मेंशन स्थित घर पर भी निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी।