परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ समीप द्विवेदी मॉर्केट स्थित एक घर से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने डेढ़ लाख नकद सहित 14 लाख रुपए के जेवरात, बर्तन, एटीएम कार्ड व मोबाइल की चोरी कर ली। जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले में पीड़ित अनिल कुमार दूबे ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अनिल दूबे ने बताया कि रात्रि 12 बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। मेरा पुत्र इंदूशेखर द्विवेदी घर पर नहीं था। पुरुष सदस्य में घर पर केवल मैं ही था।
सभी दरवाजा बंद कर घर में उपस्थित लोग अपने-अपने कमरे में सोये थे। सुबह जब आंख खुली तो कमरे का दरवाजा खुला देख भौंचक रह गया। मकान के सभी कमरे खुले हुए थे। पत्नी से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई। गहने की कीमत करीब 12 लाख, कपड़ा कीमत दो लाख तथा मोबाइल की चोरी कर ली थी और सभी सामान गायब थे। चोरी में सोने का मंगल सूत्र, सोने की चार चुड़ी, सोने की दो चेन, सोने की आठ अंगुठी, एक हीरे की अंगुठी, कान की दो बाली, चांदी का बर्तन, दो एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, साड़ी व एक लाख पचास हजार नकद शामिल हैं। वहीं जांच के बाद नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। मकान के अंदर से खिड़की को खोल देना यह हैरानी में डाल रहा है। जांच की जा रही है।