पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

0

पटना: रोहतास में पेट्रोल पंप के स्टाफ से 15 लाख की लूट हुई है। बुधवार दोपहर वह बैंक में कैश जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की। घटना सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब, करवंदिया में पुरानी जीटी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शनिवार से मंगलवार तक बैंक चार दिन से लगातार बंद था। इसलिए चार दिन की बिक्री के पैसे को पंजाब नेशनल बैंक की करवंदिया शाखा में जमा करने के लिए स्टाफ जा रहे थे। तभी बैंक के पास बाइक सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई। लोग जब तक बात को समझते तब तक बाइक सवार लुटेरे भागने में कामयाब रहे।

पीड़ित उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे बैंक के बाहर गाड़ी से पैसा लेकर उतरे, वहां पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने कट्टा दिखाकर पैसा लूट लिया। आनाकानी करने पर कट्टा से वार भी किया और 15 लाख 9 हजार रुपए लूट ले गए।

घटना की सूचना पाकर सासाराम SDPO भी मौके पर पहुंचे हैं। पेट्रोल पंप के मालिक करथ गांव के प्रमोद सिंह बताए जाते हैं। SDPO ने बताया कि बैंककर्मी द्वारा 15 लाख रुपए की लूट की बात कही जा रही है। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। आसपास के थानों को अलर्ट किया गया है। बदमाशों तलाश में छापेमारी की जा रही है।