परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र 165 दीदियों को सतत जीवीको पार्जन योजना मिशन स्वावलंबन के तहत स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर हो गई है।इन्ही आत्मनिर्भर जीविका के दीदियों को प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें ग्रेजुएट कराया गया।इन ग्रेजुएट दीदियों को सतत जीविको पार्जन योजना के मिशन स्वावलंबन योजना के तहत 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपया सहायता उपलब्ध कराया गया था।इसकी जानकारी जीविका के जिला वित्त प्रबंधक मनीष कुमार ने दी।उन्होंने बताया की प्रखंड के 165 जीविका दीदियों को सतत जीविको पार्जन योजना के मिशन स्वावलंबन के तहत स्वरोजगार के लिए सहयोग राशि दिया गया था।
जिसमे से इन दीदियों ने चार हजार रुपया प्रति माह आय अर्जित किया है तथा अपने लागत पूंजी में डेढ़ गुना अधिक का वृद्धि किया है।इन्हे ही ग्रेजुएट कराया गया है। कार्यक्रम में पूर्व बीपीएम इश्वरचंद्र कुशवाहा ने ग्रेजुएट हुई दीदियों को मनोबल को बढ़ाते हुए कहा की कल तक जो दीदियां दूसरे पर निर्भर थी वह आज परिवार का भरण पोषण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।इससे लगता है की जीविका की दीदियां समाज में अलग पहचान कायम करने सफल होंगी और दूसरे अन्य दीदियों को राह दिखाने में कामयाब होगी।कार्यक्रम में वर्तमान बीपीएम सूरज कुमार ने सभी एमआरपी को दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एसजेवाई नोडल प्रीतम कुमार,जिला संचार प्रबंधक दीपक कुमार,सीसी शत्रुघ्न कुमार,चंदन कुमार, एसजेवाई सहभागी दीदी में अनिता देवी,कौशल्या देवी,मंजू देवी,सुबेतारा खातून,निर्मला देवी आदि उपस्थित थी।