सिवान में धूमधाम से मनाया गया हनुमान मंदिर का 16 वां वार्षिकोत्सव

0

शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित है महावीर मंदिर

परवेज अख्तर/सिवान: मंगलवार को शहर के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित महावीर मंदिर का 16वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया. हनुमान मंदिर में हनुमानजी के दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंगलवार को दिन भर उमड़ी रही.जहां रंग बिरंगी रौशनी एवं फूलों से सजा रहा रजिस्ट्री कचहरी हनुमान मंदिर में हनुमानजी के दिव्य दर्शन को लेकर सुबह से लेकर रात तक मन्दिर परिषर गुलजार रहा. पटना से मंगाए गए गेंदा, गुलाब, चमेली समेत अन्य फूलों से गर्भगृह समेत पूरे मन्दिर व परिषर को सजाया गया था. मन्दिर के प्रवेश द्वार पर भब्य तोरणद्वार बनाया गया था. मन्दिर और आसपास के इलाके को रंग बिरंगी रौशनी, लाइट और मरकरी से जगमग किया गया था.पूरे मन्दिर की सजावट देखते ही बन रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वार्षिकोत्सव और दिव्य दर्शन के शुभ अवसर पर देर रात्रि तक भंडारा का सिलसिला चलता रहा. हजारों लोग प्रसाद के लिए एकत्रित हुए. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने बताया कि 16वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन भगवान महावीर की प्रतिमा पूजन से प्रारंभ हुई. बताया कि सुबह सात बजे से मंदिर में पूजन एवं हवन का कार्यक्रम हुआ जिसमें विकास कुमार तथा उनकी धर्मपत्नी पूजा कुमारी ने विधि विधान से सम्पन्न कराया. इसके बाद दिव्य दर्शन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ. जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं संध्या पांच बजे से मंदिर परिसर में महाप्रसाद का वितरण रात्रि तक जारी रही. मौके पर सचिव सुधाकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रहलाद वर्णमाल, राजा कुमार, सोनू कुमार अग्रहरि, शेखर अग्रहरि, आदित्य गुप्ता, राहूल अग्रहरि, आंनद श्री, अनमोल कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.