परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर धानुक टोली में बुधवार की शाम बिजली के पोल का तार अचानक झोपड़ीनुमा घऱ पर गिर गया। इस कारण भीषण आग लग गई और देखते ही देखते सरस्वती देवी, कलिका देवी, उमेश महतो, हिराझड़ी देवी, देवकली देवी, नागेंद्र महतो, रीना देवी, श्रवण महतो, रंजू देवी, सुनीता देवी, विजंती कुंवर रवींद्र महतो, शनिचरी देवी, राजालाल महतो, गोपाल महतो,सोनालाल महतो, रंजू देवी सहित 17 लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। अगलगी में कपड़ा, गहना, अनाज समेत करीब लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन समेत ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे प्रमुख प्रियंका देवी, सीओ मालती देवी, ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, मुखिया वीरेंद्र साह, पूर्व मुखिया व्यासदेव प्रसाद, रहमुद्दीन खां, छोटेलाल साह, चंद्रशेखर सिंह, मौलाना साबिर, सरपंच मोतीउर्रहमानआदि ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
बिजली का तार गिरने से 17 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
विज्ञापन