परवेज़ अख्तर/सिवान :- जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम खंड के सत्र 2018 की सब्सिडियरी की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि प्रकाशित कर दी है। विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग ने 17 नवंबर से सब्सिडियरी की प्रायोगिक परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अजय कुमार पंडित ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अंगीभूत कॉलेजों में संबद्ध एवं एनओसी काॅलेजाें को टैग िकया गया है।17 नवंबर को प्रथम पाली में डीएवी पीजी कॉलेज, जेडए इस्लामिया कॉलेज, एमएच डिग्री कॉलेज व आरबीजीआर महाराजगंज के छात्रों के साइकोलॉजी व डीएवी कॉलेज के छात्रों की बॉटनी विषय की परीक्षा, 19 नवंबर को प्रथम पाली में ज्योग्राफी व फिजिक्स एवं जियोलॉजी आनर्स की प्रायोगिक परीक्षा तथा दूसरी पाली में बॉटनी व मैथेमेटिक्स विषय की परीक्षा, 20 नवंबर को प्रथम पाली में जियोलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं इसी परीक्षा केंद्र पर 19 नवंबर को आरबीजीआर महाराजगंज के छात्रो की प्रथम पाली में बॉटनी, राजा सिंह कॉलेज के परीक्षार्थियों की दूसरी पाली में बॉटनी, विद्याभवन महिला कॉलेज के छात्राओं व हरेराम कॉलेज मैरवा के छात्रों का दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, 20 नवंबर को प्रथम पाली में राजा सिंह कॉलेज के छात्रों की रसायन, एमएच डिग्री कॉलेज व हरेराम डिग्री कॉलेज के छात्रों की जियोलॉजी, दूसरी पाली में आरबीजीआर महाराजगंज के छात्रों की भौतिकी विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयाेजित की जाएगी।
17 से दो पालियों में होगी स्नातक पार्ट की प्रायोगिक परीक्षा
विज्ञापन